उत्तर प्रदेश के कानपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान जिंदा जलने से मां-बेटी की मौत मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि ये देश को बुलडोजर से चलाना चाहतें हैं संविधान से नहीं। एआईएमआईएम प्रमुख के इस बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि औवेसी साहब के मुंह से जहर ही निकलता है।
जिन्ना के वारिस के रूप में कई लोग बच गए- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “औवेसी साहब के मुंह से जब भी निकलता है तो जहर ही निकलता है। वे कभी कायदे की बात नहीं करते। जिन्ना तो चले गए जिन्ना के वारिस के रूप में कई लोग बच गए हैं।” उन्होंने कहा, “मुस्लिम समाज की बढ़ती आबादी मेरे लिए चिंता का विषय नहीं है। जिन्ना के रास्ते पर चलने वाले जो कट्टरपंथी आ गए हैं वही ऐसा काम करते हैं। आजतक देश में हिंदुओं के द्वारा किसी भी तजिया पर एक पत्थर भी नहीं फेंका गया होगा।”
गौरतलब है कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर देहात कीं घटना पर कहा था, “उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति करने वालों ने एक मां और बेटी की जान ले ली। ये देश को बुलडोजर से चलाना चाहतें हैं संविधान से नहीं। भाजपा सिर्फ तोड़ना और बर्बाद करना चाहते हैं जोड़ना नहीं चाहते।”
कानपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान जिंदा जल कर मरीं मां-बेटी
दरअसल, सोमवार शाम कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सोमवार को एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली थी, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी। इस मामले में आक्रोश बढ़ने पर एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद को निलंबित करने के बाद हिरासत में ले लिया गया है। एसडीएम से पुलिस पूछताछ कर रही है।
प्रारंभिक जांच में एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद और लेखपाल अशोक सिंह को दोषी मानते हुए सस्पेंड किया गया है। बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां-बेटी का अंतिम संस्कार किया गया।