Jharkhand Assembly Elections Results 2019: झारखंड विधान सभा चुनाव परिणाम के रूझान आने लगे हैं। रुझानों में जेवीएम-कांग्रेस गठबंधन सुबह नौ बजे तक 37 सीटों के साथ सबसे आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी 33 सीटों पर दूसरे नंबर पर चल रही है। हालांकि, बीजेपी फिर से राज्य में अकेली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी ने इन आंकड़ों से थोड़ी राहत की सांस ली है क्योंकि पार्टी को भी अनुमान था कि 30 से 32 सीटें मिल सकती हैं और पार्टी उस पर खड़ी नजर दिख रही है। पार्टी को भरोसा था कि अगर 30 से 32 सीटें जीतते हैं तो दूसरे दलों के 10-12 सीटों के सहयोग से सत्ता में वापसी कर सकते हैं। RSS के सर्वे में भी बीजेपी को 27 से 30 सीटें मिलने के आसार जताए गए थे।
ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी की सहयोगी रही आजसू को 3 सीटें और बीजेपी से अलग होकर अपनी पार्टी जेवीएम बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भी 3 सीटें मिलती दिख रही हैं। अन्य को चार सीटें मिलती दिख रही हैं। ऐसे में बीजेपी, आजसू, जेवीएम और अन्य (33+3+3+4) को मिला दें तो यह आंकड़ा 43 हो जाता है जो बहुमत के आंकड़े (41) से 2 ज्यादा है।
Jharkhand Election Results 2019 LIVE Updates
[bc_video video_id=”6117317813001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें कि 2014 में बीजेपी ने आजसू के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। रघुवर दास राज्य के पहलै गैर आदिवासी सीएम बने थे। उस वक्त बाबूलाल मरांडी के आठ में से छह विधायक टूटकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने तब कुल 37 सीटें जीती थीं। इस तरह बीजेपी के कुल 43 विधायक हो गए थे। अगर बाबूलाल मरांडी 2014 के भितरघात को भुला दें और बीजेपी को समर्थन देते हैं तो मौजूदा रूझानों के मुताबिक रघुवर दास की वापसी हो सकती है।