दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब दो महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में प्रचार भी शुरू कर दिया है। पार्टी ने कई पोस्टर लगाए हैं, जिनपर पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को दिखाया गया है और नारा लिखा है- ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’, इन पोस्टेर्स में पूर्व सीएम को महिला मतदाताओं से बातचीत करते हुए भी दिखाया गया है। जिससे AAP की आगामी चुनाव को लेकर रणनीति साफ तौर पर समझ आती है। महिलाओं से जुड़े मुद्दों का असर महाराष्ट्र और झारखंड में भी नज़र आया था। यही वजह है कि AAP इस पिच पर खेलने की तैयारी में है।
आम आदमी पार्टी महिलाओं से जुड़े मुद्दे को बनाएगी आधार
महायुति और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सरकारों की महिलाओं के लिए लाई गई योजनाओं- माझी लाडकी बहीण योजना\ मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना ने उन्हें सत्ता में वापसी करने में काफी भूमिका निभाई है। आम आदमी पार्टी भी अब इस ही पिच पर खेलने का प्लान बनाती नज़र आ रही है।
माना जा रहा है कि AAP सरकार जल्द ही महिलाओं के लिए अपनी वित्तीय सहायता योजना की घोषणा करने वाली है। अपने 2024 के बजट में दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी, जिसमें 18 से 60 वर्ष की आयु की गैर-कर भुगतान करने वाली महिलाओं के खातों में 1,000 रुपये माहाना जमा करने का वादा किया गया था।
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि पहली किस्त जल्द से जल्द लाभार्थियों के खातों में पहुंच जाए।
महिला वोटर्स के लिए आप का प्लान
महिला मतदाताओं के बीच AAP की अपील कोई नई बात नहीं है। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में महिलाओं ने पार्टी की शानदार जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस समय के लोकनीति-सीएसडीएस सर्वे के मुताबिक पुरुषों की तुलना में महिलाओं द्वारा AAP को वोट देने की संभावना 11 प्रतिशत अधिक थी। महिला मतदाताओं के बीच AAP ने भाजपा पर 25 प्रतिशत अंकों की बढ़त भी हासिल की। AAP का मानना है कि वह आने वाले चुनाव में भी महिलाओं का समर्थन पाएंगे।
चुनाव कराने के लिए भी नहीं बचा आतिशी सरकार के पास पैसा, केंद्र सरकार से मांगी 10 हजार करोड़ की मदद
आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का मानना है कि कि पार्टी महिलाओं की रोजमर्रा की चिंताओं को संबोधित करती है। उन्होंने कहा, “सिर्फ मुफ्त बस यात्रा ही नहीं, बल्कि शिक्षा और पानी की आपूर्ति ने भी महिलाओं के बीच अपना आधार स्थापित करने में हमारी मदद की है। महिलाएं अपने बच्चों की शिक्षा में गहराई से निवेश करती हैं और हमने (वरिष्ठ आप नेता) मनीष सिसोदिया को दिल्ली की शिक्षा क्रांति के जनक के रूप में स्थापित किया है।” नेता ने यह भी कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में, जहां महिलाएं कभी पानी भरने के लिए मिट्टी के बर्तन और बाल्टी ले जाती थीं, आप घर पर नल का पानी उपलब्ध कराने में सक्षम है।