Jharkhand Exit Poll Result 2024 News Update:  झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर क हुए मतदान के बाद अब एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। जिसमें मतदाताओं के रुझान सामने आ जाएंगे और यह अनुमान लगाया जा सकेगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनने की संभावना है। MATRIZE पोल के मुताबिक झारखंड में बीजेपी को 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं कांग्रेस+ को 25 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है। हालांकि जनसत्ता इस पोल की प्रामाणिकता को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं करता है। कौनसा पोल क्या कह रहा है, हर जानकारी आपको इस खबर में मिलने वाली है।

किस पोल में किसके जीतने का अनुमान?

Exit poll agencyNDAINDIAOthers
P-Marq31-4037-471-6
Matrize42-4725-301-4
People’s Pulse42-4816-238-14
Chankya Strategies45-5035-383-5
Times Now-JVC40-4430-400-1
Axis My India25533
Dainik Bhaskar37-4036-390-2
Poll of Polls40383

विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर किसने क्या कहा?

MATRIZE पोल के मुताबिक झारखंड में बीजेपी को 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस+ को 25 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “झारखंड में हमसे बड़ा सर्वेक्षक कौन हो सकता है? हम पिछले 3 महीनों से झारखंड में हैं। हमने देखा है कि लोग कैसे बदलाव चाहते हैं। मुझे यकीन है कि लोगों ने भाजपा-एनडीए को वोट दिया है। हम भारी जनादेश के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।”

जामताड़ा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन ने कहा, “मैं बीजेपी को समर्थन देने के लिए जनता का आभार व्यक्त करती हूं। 5 साल से चल रही सरकार ने पिछले 5 सालों में युवाओं और महिलाओं को धोखा दिया है। इस चुनाव में झारखंड की महिलाओं ने बदलाव लाने का फैसला किया है। ‘रोटी, बेटी और माटी’ के लिए सभी आगे आए। 23 तारीख को हम बदलाव देखेंगे।”

झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता और चंदनकियारी सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी ने कहा, “लोग पिछले दो सालों से बदलाव के मूड में थे। यहां बीजेपी, एनडीए की सरकार बनेगी। इस भ्रष्ट सरकार का जाना तय है। हमने पहले भी कहा है कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो बीजेपी विधायक दल और केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में जिसे भी मौका मिलेगा वो नेता झारखंड को आगे ले जाएगा।”

सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने कहा, “एग्जिट पोल अपना काम कर रहे हैं। हम हर विधानसभा क्षेत्र में गए हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है, बेरोजगार लोग निराश हैं, छात्र निराश हैं इसलिए बदलाव सुनिश्चित है।”