Jharkhand Election/Chunav Results 2019: झारखंड विधान सभा चुनाव के नतीजों और ताजा रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि राज्य में अब महागठबंधन की नई सरकार बनने जा रही है। पिछले एक साल में झारखंड पांचवां बड़ा राज्य है, जहां से बीजेपी की सत्ता उखड़ने जा रही है। दो महीने पहले हुए चुनावों में बीजेपी के हाथ से महाराष्ट्र निकल चुका है। पार्टी किसी तरह से हरियाणा में सत्ता बरकरार रख पाई। कोशिश तो महाराष्ट्र में भी हुई थी लेकिन वहां उसके दांव उल्टे पड़ गए।

पिछले साल दिसंबर में ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीजेपी के हाथ से निकल चुके हैं। झारखंड छोड़कर इन चार राज्यों में बीजेपी ने साल भर में कुल 197 सीटें गंवाई हैं। इनके अलावा बीजेपी ने हरियाणा में 7, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चार-चार विधानसभा सीटें भी गंवाई हैं।

आंकड़ों पर गौर करें तो जुलाई 2014 में अमित शाह के बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद से अब तक 31 विधान सभा चुनाव (मौजूदा झारखंड चुनाव छोड़कर) हो चुके हैं। इनमें से बीजेपी ने 51 फीसदी राज्यों में अपनी सरकार बनाई है। 2014 में पार्टी का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी था जो 2015 में पहुंचते ही जीरो हो गया। 2014 के दिसंबर में झारखंड और जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए थे। दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने सरकार बनाई थी। हालांकि, बाद में जम्मू-कश्मीर में साझा सरकार गिर गई थी।

Jharkhand Election Results 2019 LIVE Updates

साल 2016 में कुल पांच राज्यों में चुनाव हुए। इनमें से बीजेपी ने सिर्फ एक राज्य में ही जीत दर्ज की। दरअसल, ये चुनाव तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, पुद्दुचेरी और असम में हुए थे लेकिन पार्टी को सिर्फ असम में प्रचंड जीत हासिल हो सकी और वहां सरकार बन पाई।

Check all the updates on Jharkhand election results 2019 here. We bring you all the latest reports from the eci website.

2017 बीजेपी के लिए बेहतर परिणाम देने वाला रहा। साल के शुरुआत में फरवरी-मार्च में सात राज्यों में चुनाव हुए। बीजेपी ने इनमें से छह राज्यों में सरकार बनाई। सिर्फ पंजाब में बीजेपी को सत्ता गंवानी पड़ी थी।

2018 में कुल नौ राज्यों में चुनाव हुए लेकिन बीजेपी का प्रदर्शन 45 फीसदी तक सिमट गया। नौ में से सिर्फ चार राज्यों में सरकार बनाने में बीजेपी कामयाब रही। इस साल कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड और मिजोरम में चुनाव हुए थे।

पूर्वोत्तर में बीजेपी ने अपनी पताका लहराई लेकिन जहां उसका गढ़ था, वहां बीजेपी औंधे मुंह गिर पड़ी और हिन्दी पट्टी के तीन बड़े राज्य हाथ से निकल गए। कर्नाटक में भी बीजेपी ने सरकार बनाई लेकिन दो दिनों के अंदर ही बहुमत न होने पर सीएम को इस्तीफा देना पड़ा था। फिलहाल, वहां बीजेपी की सरकार है।

2019 में कुल छह राज्यों में चुनाव हुए। इनमें से 3 राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही। हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के सहयोग से और सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के सहयोग से सरकार बनाने में कारगर रही। अरुणाचल प्रदेश में भी बीजेपी ने सरकार बनाई लेकिन महाराष्ट्र की सत्ता शिवसेना से मतभेदों के चलते गंवानी पड़ गई।

Election Commission of India Jharkhand Election Results 2019

हालांकि, ओडिशा में बीजेपी मजबूत होकर उभरी है। वहां 15 सीटों का फायदा हुआ लेकिन आंध्र प्रदेश में पार्टी का खाता तक नहीं खुल सका और उसे चार सीटों का नुकसान उठाना पड़ा।