Jharkhand Election Result: झारखंड में कांग्रेस ने राज्य विधानसभा में अपने विधायक दल के नेता के नामांकन का काम केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ने का फैसला किया है। यह घोषणा रविवार को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन की चुनावी जीत के बाद रांची में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक के बाद की गई।

कांग्रेस महासचिव और झारखंड के लिए पार्टी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि आज, कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई। पार्टी ने सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता को नामित करने के लिए हाईकमान को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव पार्टी नेतृत्व को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का हाईकमान वरिष्ठता, विधायी अनुभव और अन्य मापदंडों जैसे कारकों पर विचार करते हुए सीएलपी नेता का फैसला करेगा।

हालांकि, मीर ने इस सवाल को टाल दिया कि क्या कांग्रेस उपमुख्यमंत्री के पद की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी तत्काल प्राथमिकता गठबंधन के नेता का चुनाव करना है। एक बार सदन का नेता चुने जाने के बाद एक अधिकृत प्रतिनिधिमंडल गठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर मंत्री पद सहित अन्य मामलों पर चर्चा करेगा।

शरद, संजय और प्रियंका का राज्यसभा जाने का रास्ता बंद, यह है बड़ा कारण

बता दें, झामुमो, कांग्रेस और अन्य सहयोगियों वाले गठबंधन ने विधानसभा की 81 सीटों में से 56 सीटें हासिल कीं, जिससे लगातार दूसरा कार्यकाल सुनिश्चित हुआ। इनमें से कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को सिर्फ 24 सीटें मिलीं।

इसके साथ ही, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड में इंडिया ब्लॉक के नेता को अंतिम रूप देने के लिए गठबंधन सहयोगियों की बैठक की अध्यक्षता की। सोरेन, जिन्होंने भाजपा उम्मीदवार गमलील हेम्ब्रोम पर 39,791 मतों के अंतर से जीत के साथ अपनी बरहेट सीट बरकरार रखी। उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से मुलाकात की मांग की है। सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गठबंधन की जीत के बीच कांग्रेस की उपमुख्यमंत्री पद की संभावित मांग के बारे में अटकलें तेज हैं।