ईडी की रेड को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ईडी के सहारे बदले की भावना से काम कर रही है। दरअसल खनन के ठेके को लेकर हेमंत सोरेन भाजपा के निशाने पर हैं। वहीं ईडी भी झारखंड में छापेमारी कर रही है। ऐसे में उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आर्यन खान केस की तरह मुझे भी पूर्व नियोजित योजना में फंसाया जा रहा है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरे खिलाफ केस पर ईडी ने कहीं कोई बयान जारी नहीं किया है। न तो साइट पर और ना ही सार्वजनिक तौर पर। यह मामला सिर्फ बदले की भावना से प्रेरित है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, “इस समय देश में केंद्रीय एजेंसियों की स्थिति से हम भली-भांति परिचित हैं। मैं मुंबई में आर्यन खान के एनसीबी मामले को झारखंड में हुई ईडी की कार्रवाई से जोड़ रहा हूं। झारखंड में छापेमारी के 20-25 दिन बाद भी ईडी की वेबसाइट पर कोई डाटा उपलब्ध नहीं है।”

वहीं भ्रष्टाचार के आरोपों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “हमें जांच से, छानबीन से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उनको कार्यकलापों से उनकी मंशा कुछ और दिखती है।” बता दें कि ईडी ने झारखंड में 6 मई को मनरेगा घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के 20 से अधिक ठिकानों पर रेड मारी थी। इस दौरान ईडी को 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई। जिसके बाद पूजा सिंघल को झारखंड की हेमंत सरकार ने निलंबित कर दिया।

क्या है आर्यन खान केस: दरअसल 27 मई को क्रूज ड्रग केस में एनसीबी ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सबूतों के अभाव में क्लीन चिट दे दी। मालूम हो कि आर्यन खान को एनसीबी ने पिछले साल अक्टूबर में ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। इस मामले में आर्यन को करीब एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था।

हालांकि अब एनसीबी ने आर्यन खान को ड्रग केस में क्लीन चिट दे दी है। इस केस में एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 20 लोगों को आरोपी बनाया था।