Bengaluru Stampede: आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न के दौरान 4 जून को बेंगलुरु क्रिकेट स्टेडियम में मची भगदड़ में मारी गई किशोरी की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि घटना के समय उनकी बेटी ने जो एक लाख रुपये के गहने पहने हुए थे, वे उस समय गायब थे, जब उसका शव परिवार को सौंपा गया।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेडियम भगदड़ में मारे गए 11 लोगों में सबसे छोटी दिव्यांशी बी.एस. की मां अश्विनी शिवकुमार ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 4 जून की शाम जब उनकी बेटी को बॉवरिंग अस्पताल ले जाया गया तो उसके शरीर पर सोने की एक जोड़ी बालियां और एक चेन मौजूद थी। बताया गया है कि किशोरी का शव मिलने के समय परिवार को सोने के गहनों के गायब होने का पता नहीं चला था और इसका एहसास उन्हें बाद में हुआ। शिकायत में कहा गया है कि गहने मोर्चरी में चोरी हो गए थे।
विराट कोहली को करीब से देखना चाहती थी – अश्विनी कुमारी
येलहंका की रहने वाली अश्विनी कुमारी ने मांग करते हुए कहा, ‘मेरी बेटी ने अपने आखिरी समय में जो गहने पहने थे, उनके साथ बहुत भावनात्मक मूल्य जुड़ा हुआ है।’ दिव्यांशी की मां ने उसकी मौत के बाद कहा था, ‘वह विराट कोहली को करीब से देखना चाहती थी। उसकी इस इच्छा के कारण उसकी जान चली गई।’ 9वीं क्लास की स्टूडेंट दिव्यांशी एक डांसर थी।
आरसीबी, केएससीए, डीएनए के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी कर्नाटक सरकार
वह कई खिलाड़ियों के बारे में जानती थी – शिवकुमार
शिवकुमार ने आगे कहा, ‘वह बहुत मेच्योर थी। दरअसल, वह मुझे जिंदगी की परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रेरित करती थीं।’ शिवकुमार भी अपनी बेटी के साथ में चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का सम्मान समारोह देखने गई थीं। उन्होंने उसके निधन के बाद कहा था, ‘सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, वह सचिन तेंदुलकर , कपिल देव और अन्य खिलाड़ियों की उपलब्धियों के बारे में भी जानती थीं।’ कर्नाटक हाई कोर्ट का सिद्धारमैया सरकार को आदेश