विमान यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जल्द ही एक और हवाई अड्डा मिलने जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बताया कि नोएडा के जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 अक्तूबर को किया जाएगा। उद्घाटन के 45 दिनों के भीतर उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। हिंडन हवाई अड्डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि सरकार जेवर हवाई अड्डा जल्द शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। फिलहाल 30 अक्तूबर को उद्घाटन करने का निर्णय लिया गया है।
जेवर एयरपोर्ट से विमान संचालन के लिए इंडिगो से चल रही बातचीत
इस हवाई अड्डे से शुरुआती चरण में कम से कम दस शहरों को जोड़ा जाएगा। मंत्री ने बताया कि विमानन कंपनियों ने इसमें खास रुचि दिखाई है। पहले चरण में यहां से बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता और अन्य महानगरों के लिए उड़ानें संचालित की जाएंगी। इसके लिए सरकार ने इंडिगो से बातचीत शुरू की है।
जेवर हवाई अड्डे से परिचालन की कई तिथियां पहले भी तय की जा चुकी हैं। प्रारंभिक योजना के अनुसार 29 सितंबर 2024 तक परिचालन शुरू होना था, जिसे बाद में बढ़ाकर 17 अप्रैल किया गया। इसके बाद घरेलू उड़ानों के लिए 15 मई की नई तिथि तय की गई। मंत्री का कहना है कि अब 30 अक्तूबर की तारीख अंतिम रूप से निर्धारित कर दी गई है और इस दिन से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
Jewar Airport: हवाई अड्डे के निर्माण में काटे गए पेड़ों की हुई भरपाई, सवा लाख से अधिक लगाए गए पौधे
उन्होंने बताया कि इस हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा और यह मालवाही विमानों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगा। निर्माण कार्य तेजी से जारी है और उम्मीद है कि पहले चरण में एक रनवे जल्द ही चालू कर दिया जाएगा।
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए समझौता अक्तूबर 2020 में हुआ था और जून 2022 में टाटा प्रोजेक्ट्स को इसका निर्माण ठेका दिया गया। पहले चरण में यह हवाई अड्डा सालाना लगभग 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।
नायडू ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय मौजूदा हवाई अड्डों को भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उन्नत करने पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि टर्मिनल भवन के विस्तार के लिए राज्य सरकार से नौ एकड़ जमीन मांगी गई है। जैसे ही सर्वेक्षण पूरा होगा और जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, टर्मिनल का आकार बढ़ा दिया जाएगा। इसके अलावा, पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाने के लिए भारतीय वायु सेना के साथ बातचीत की जा रही है।