Jet Airways Founder Naresh Goyal Wife Dies: जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का गुरुवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। आज सुबह करीब 3 बजे उन्होंने अस्पताल में आखिरी सासं ली। आखिरी वक्त में उनके पति उनके साथ में ही थे। उनका शव अस्पताल से घर पर लाया जा रहा है। नरेश गोयल इस समय अपने मुंबई स्थित आवास पर हैं। अनीता गोयल का अंतिम संस्कार आज देर शाम मुंबई में होने वाला है।
दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद नरेश गोयल को कुछ दिन पहले ही पत्नी से मिलने के लिए कुछ शर्तों के साथ जमानत दी गई थी। उन्होंने कोर्ट के सामने गुहार लगाई थी कि उनकी पत्नी कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित हैं और पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। बता दें कि नरेश गोयल खुद भी कैंसर की बीमारी से लड़ रहे हैं। गोयल के परिवार में अनीता गोयल के बाद उनके पति और दो बच्चे नम्रता और निवान गोयल हैं।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी थी राहत
फरवरी के महीने में एक विशेष अदालत ने नरेश गोयल को जमानत देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्हें इलाज के लिए अपनी पसंद के निजी अस्पताल में भर्ती होने की इजाजत दे दी थी। बाद में उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर योग्यता के आधार पर अंतरिम जमानत और मेडिकल आधार पर रिहाई की मांग की। 6 मई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने मेडिकल और मानवीय आधार पर गोयल को दो महीने के लिए अंतरिम राहत दे दी थी। हाईकोर्ट ने उन पर कुछ शर्तें भी लगाईं थी और कहा था कि गोयल को एक लाख रुपये की जमानत राशि देनी होगी और ट्रायल कोर्ट की इजाजत के बगैर मुंबई को छोड़कर नहीं जाना होगा। कोर्ट ने अपने पासपोर्ट जमा कराने का भी निर्देश दिया था।
गोयल किस मामले में गिरफ्तार हुए
गोयल पर केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। ED ने कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में बीते साल एक सितंबर को नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया था। नरेश की पत्नी अनीता गोयल को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें जमानत दे दी गई थी। हालांकि, अब उनका कैंसर की वजह से अस्पताल में निधन हो गया है।
केनरा बैंक की तरफ से आरोप लगाया गया था कि जेट एयरवेज की फोरेंसिक ऑडिट में मिला था कि जेट ने अपने से जुड़ी कंपनियों यानी ‘रिलेटेड कंपनियों’ को 1,410.41 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। ऐसा कंपनी के अकाउंट से पैसा निकालने के लिए किया गया। गोयल परिवार के पर्सनल खर्च- जैसे स्टाफ की सैलरी, फोन बिल और व्हीकल एक्सपेंस, सब जेट एयरवेज से ही होते थे। गोयल ने 1993 में जेट एयरवेज की स्थापना की थी। 2019 में एयरलाइन चेयरमैन पद छोड़ दिया था।