अरुणाचल प्रदेश में अपने छह विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से जनता दल यूनाइटेड काफी नाराज चल रही है। जेडीयू महासचिव के सी त्यागी ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा है कि यह गठबंधन धर्म का पालन नहीं है। इसके अलावा त्यागी ने बीजेपी शासित राज्यों में लव जिहाद कानून लागू करने को भी गलत ठहराया। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इशारों इशारों में भी बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें पद की कोई चाहत नहीं है , ना तो उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता किया है और ना ही आगे करेंगे।
विधायक तोड़ने के मुद्दे पर जेडीयू के महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि वह अरुणाचल प्रदेश की यह खबर सुनकर स्तब्ध रह गए। त्यागी ने कहा कि अरुणाचल में भाजपा की सरकार को कोई खतरा नहीं था। इसलिए भाजपा ने ऐसा करके गठबंधन धर्म का उल्लंघन किया है। जेडीयू ने इस मसले पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से बातचीत की है। जेडीयू ने कहा कि उनके विधायकों को अरुणाचल के मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात कही गई थी, लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी में ही शामिल कर लिया। इसको लेकर जदयू अपनी नाराजगी व्यक्त करता है । साथ ही केसी त्यागी ने भाजपा सरकार द्वारा लग अलग राज्यों में लव जिहाद कानून बनाये जाने के मुद्दे पर कहा कि ऐसे कानून समाज में नफरत और विभाजन पैदा करते हैं।
पटना में आयोजित जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद ही मैंने कह दिया था कि मुझे मुख्यमंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है। जनता ने चुनाव में अपना फैसला दे दिया है। इसलिए उन्हें किसी के मुख्यमंत्री बनने से कोई दिक्कत नहीं है , चाहे वह फिर बीजेपी का ही क्यों ना हो। अपने सहयोगी भाजपा के खिलाफ नीतीश कुमार की यह नाराजगी विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार सामने आई है। अरुणाचल प्रदेश की घटना पर राजद नेता तेजप्रताप यादव ने बयान देते हुए कहा है कि जेडीयू में फूट शुरू हो चुकी है और जल्द ही इनका बिहार में सफाया होगा।
पटना में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह को चुना गया है। अध्यक्ष चुने जाने के बाद आरसीपी सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड कभी किसी को धोखा नहीं देती ना ही किसी के खिलाफ साजिश रचती है।
