चुनावी मौसम (Lok Sabha Election 2019) में अक्सर राजनीतिक दलों के प्रवक्ता एक दूसरे पर हमला बोलते हुए तीखे से तीखे लफ्जों का भी इस्तेमाल करने से परहेज नहीं कर रहे। एक न्यूज डिबेट में जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने राहुल गांधी के ‘जनेऊधारी’ होने पर सवाल खड़े कर दिए। जब इसके जवाब में कांग्रेस के नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने राहुल गांधी के खानदान और राजनीतिक विरासत की दलील दी तो जेडीयू के प्रवक्ता और भड़क उठे और कहा कि नीतीश कुमार कुर्मी हैं और रहेंगे, लेकिन एक मुसलमान ब्राह्मण कैसे बन गया। डिबेट के दौरान काफी नोकझोंक देखी गई। दोनों दलों के प्रवक्ता जाति और धर्म को लेकर एक दूसरे पर तीखी टिप्पणी करते रहे।
न्यूज18 इंडिया के न्यूज डिबेट में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि राहुल गांधी सबसे बड़े झूठे हैं। उन्होंने सबसे बड़ा झूठ बोला कि वह जनेऊधारी हैं। इसके बाद कांग्रेस के नेता मिश्रा उग्र हो गए और कहा, “नरेंद्र मोदी का खानदान कौन सहा है? देश के लिए क्या किया है? राहुल गांधी प्रधानमंत्री का बेटा है, राहुल गांधी की दादी प्रधानमंत्री रही हैं। राहुल गांधी शहीद के बेटे हैं। जिसके परिवार ने अंग्रेजों की यातनाएं सहीं। ऐसे में इस देश में आप नहीं चल सकते हैं। ” इसके जवाब में जेडीयू और कांग्रेस के नेताओं में तू तू-मैं मैं शुरू ही गई। मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी ब्राह्मण हैं, लेकिन मोदी की जाति क्या है? इस पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि मोदी ‘खांची’ समुदाय से आते हैं। इसी बहस के दौरान जेडीयू के नेता ने कहा, “नीतीश कुमार की जाति कुर्मी है, तो बदल जाएगी क्या? लेकिन यहां तो मुसलमान भी ब्राह्मण हो जाते हैं।”
राहुल गांधी कहां से ब्राह्मण हो गए: @alok_ajay
पटना से टीम UPA Vs टीम NDA #YehDeshHaiHamara@AMISHDEVGAN pic.twitter.com/RXcacUUbVj— News18 India (@News18India) May 5, 2019
गौरतलब है कि 2018 विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जनेऊधारी होने की चर्चा जोरों पर थीं। उस दौरान भी यही डिबेट था कि राहुल गांधी अगर ब्राह्मण हैं तो किस गोत्र के हैं। इस दौरान डिबेट में कांग्रेस के नेता ने कहा कि वह मुद्दों की बात करते हैं, लेकिन अक्सर विरोधी जाति और धर्म की बात करके मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं।

