बिहार विधान परिषद में जनता दल (यू) के विधायक खालिद अनवर ने सीएम नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देने की मांग की है। कहा कि जलवायु परिवर्तन में उनकी भूमिका के लिए उनको यह पुरस्कार मिलना चाहिए। अनवर ने कहा, “जलवायु परिवर्तन पर नीतीश कुमार का कार्य प्रशंसनीय है। सभी को उनसे सीखना चाहिए। यहां तक कि बिल गेट्स ने जलवायु परिवर्तन पर उनके प्रयासों को सराहा है। ”

हाल ही में पटना में मिले थे बिल गेट्स : बिल गेट्स ने हाल ही में पटना में उनसे मुलाकात की थी और जलवायु परिवर्तन की समस्या और किसानों पर उसके प्रभाव की उनकी संवेदनशीलता को सराहा था। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह मालिक ने नवंबर में नई दिल्ली में एक इवेंट में कहा, ” नीतीश कुमार ने हमारे फाउंडेशन के साथ काफी काम किया है। मेरी उनके साथ पांच साल बाद यह पहली मुलाकात है। मैंने यह उम्मीद नहीं की थी कि उनसे जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर बात होगी।”

Hindi News Today, 28 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कहा था साफ पानी के लिए करना होगा काम : गेट्स ने कहा, “जब मैं सिएटल, या वाशिंगटन डीसी या लंदन या पेरिस में रहता हूं तो यह एक बड़ा मुद्दा होता है। लेकिन जब मैं पटना में उनसे मिला तो तब मैं बहुत प्रभावित हुआ, जब उन्होंने कहा कि हमारे पास जलवायु परिवर्तन की बड़ी समस्या है। हमें साफ पानी आपूर्ति का कोई रास्ता निकालना होगा।” गेट्स का फाउंडेशन भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई मुद्दों पर काम कर रहा है।

अगस्त में हुआ था विशेष सत्र : जदयू के नेतृत्व में बिहार सरकार ने राज्य में ‘जल जीवन हरियाली’ कार्यक्रम चला रहा है। इसके तहत जलवायु परिवर्तन से प्राकृतिक जल स्रोतों जैसे कुंए और तालाबों पर पड़ने वाले प्रभावों से निपटने के लिए पेड़ लगाने का काम किया जा रहा है। सीएम ने तीन सालों के दौरान 24000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। इस विषय पर चर्चा के लिए बिहार विधानसभा का अगस्त में एक विशेष सत्र हुआ था। इसमें सभी दलों के सदस्य शामिल हुए थे।