JDU Candidate List: नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने बिहार में अपने हिस्सा में आई सभी 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जदयू ने लवली आनंद को शिवहर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है।

जदयू की इस लिस्ट में जिन लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है, उनमें छह पिछड़ी जाति हैं जबकि पांच अति पिछड़ी जातियों से संबंध रखते हैं।

जदयू ने अपनी इस लिस्ट में बांका से गिरधारी यादव, सुपौल से दिनेश कामत, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, भागलपुर से अजय मंडल, बाल्मीकिनगर से सुनील महतो, मुंगेर से ललन सिंह, नालंदा से कौशलेन्द्र कुमार, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर के नाम का ऐलान किया है।

जदयू द्वारा घोषित की गई लिस्ट के अनुसार, इस बार पार्टी ने राज्य में अपने 2 सांसदों के टिकट काट दिए हैं। जदयू ने सीवान लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदल दिया है। जदयू नेता राजीव रंजन सिंह ने बताया कि एनडीए सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे के फॉर्मूले और उम्मीदवारों को तय करने में कोई समस्या नहीं थी। हर बात पर सहमति थी।

JDU Candidates List / जदयू प्रत्याशियों की सूची

Lok Sabha SeatJDU Candidates
1बाल्मिकी नगरसुनील कुमार
2शिवहरलवली आनंद
3सीतामढ़ीदेवेश चंद्र ठाकुर
4झंझारपुररामप्रीतम मंडल
5सुपौलनीलेश्वर कामत
6किशनगंजमुजाहिद आलाम
7कटिहारदुलाल चंद गोस्वामी
8पूर्णियासुंतोष कुमार
9मधेपुरादिनेश चंद्र यादव
10गोपालगंजआलोक कुमार सुमन
11सिवानबिजया लक्ष्मी देवी
12भागलपुरअजय कुमार मंडल
13बांकागिरिधारी यादव
14मुंगरराजीव रंजन सिंह
15नालंदाकौशलेंद्र कुमार
16जहानाबादचंदेश्वर प्रसाद