पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिला उत्पीड़न मामले के बीच एक आईपीएस अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बहस की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि वह ‘खालिस्तानी’ कहे जाने पर काफी गुस्सा हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लीगल एक्शन लेने की बात कह रहे हैं।

इस मामले पर जयंत चौधरी ने भी एक ट्वीट कर अपनी बात रखी है। दरअसल पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने एक वीडियो एक्स पर साझा किया था, जिसमें लिखा था—मैं हमारे राष्ट्र के प्रति अपने बलिदानों और अटूट दृढ़ संकल्प के लिए पूजनीय हमारे सिख भाइयों और बहनों की प्रतिष्ठा को कमजोर करने के इस दुस्साहसिक प्रयास की कड़ी निंदा करती हूं।

जयंत क्या बोले?

पिछले दिनों बीजेपी के साथ गठबंधन की खबरों को लेकर चर्चा में रहे राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने एक्स पर लिखा–“मैं आईपीएस जसप्रीत सिंह का गुस्सा समझ सकता हूं!”– हालांकि उन्होंने इस मामले को लेकर बहुत ज़्यादा बात नहीं लिखी लेकिन यह पूरा मामला ममता बनर्जी के ट्वीट के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के आईपीएस अधिकारी को लेकर रवैये से जुड़ा है।

यह चर्चा भी है कि जयंत चौधरी एनडीए गठबंधन के साथ जाने का अपना मन बदल भी सकते हैं। फिलहाल आधिकारिक तौर पर भी वह इस गठबंधन को लेकर बहुत साफ कुछ कहते नहीं दिखे हैं।

वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि IPS अधिकारी कह रहे हैं— “क्योंकि मैंने पगड़ी पहनी है इसलिए आप मुझे खालिस्तानी कह रहे हैं। अगर मैंने पगड़ी नहीं पहनी होती, तो आप मुझे बोलते खालिस्तानी? आप मेरे धर्म पर नहीं बोल सकते। आपके धर्म पर नहीं बोल रहा मैं.अगर कोई पुलिसवाला पगड़ी पहना है, तो वह खालिस्तानी है?” हालांकि बीजेपी कार्यकर्ता इस बात को खारिज करते दिखे कि ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है।