कवि कुमार विश्वास के तेवर अरविंद केजरीवाल को लेकर फिर से तल्ख हो रहे हैं। आज उन्होंने भगवंत मान के जरिए फिर से दिल्ली के सीएम पर हमला बोला। विश्नास ने भगवंत मान को संबोधित कर कहा कि खुद्दार पंजाब ने 300 साल में दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा।
कभी एक दूसरे के हमकदम रहे केजरीवाल और विश्वास के बीच तल्खी किस कदर बढ़ चुकी है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि खालिस्तान के मुद्दे पर विश्वास ने जब दिल्ली सीएम की आलोचना की तो उनके खिलाफ पंजाब में केस दर्ज कर दिया गया। उनको गिरफ्तार करने के लिए भी पंजाब पुलिस दिल्ली पहुंच गई। फिलहाल विश्वास बेल पर हैं।
आशुतोष सिंह मे लिखा- अब तो दिल्ली वालों को अपनी अपनी FIR पंजाब पुलिस को भी देनी चाहिए। जो केस दिल्ली पुलिस नहि सुलझा पाएगी उसे केजरीवाल जी पंजाब पुलिस से सुलझाएंगे ! अमित जालान ने लिखा- अब केजरीवाल के विरोध में एक आंदोलन शुरू करने का वक्त आ गया है। आम नागरिकों को इसकी काली करतूत बताने का वक्त है। असली आंदोलन से उपजे नकली नेताओ को फिर से उनकी हद में लाने की जरूरत है।
प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann
ख़ुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया।पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं।पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो
पगड़ी सम्भाल जट्टा???— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 6, 2022
The comdians have joined the circus. The Ringmaster is in Delhi.
— Ravi Pandey (@iRaviGaurav) May 6, 2022
एक ने मान से कहा कि पंजाब चलाने के लिए आप को केजरिवाल की जरूरत नहीं। केजरीवाल को पार्टी चलाने के लिए आप की जरूरत है। पंजाब देखिए। आत्ममुग्ध आदमी मौका देख कर आप को हटाने की कोशिश जरूर करेगा। के गौतम ने लिखा- इस देश में छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की कमी नहीं है। हर खिलाड़ी का अपना दिन होता है। लेकिन कोई हारता है कोई जीतता है। राहुल श्रीवास्तव ने लिखा- विश्वास जी अगली बार पुलिस आपके यहां भी आ सकती है केजरीवाल पगला चुका है एकदम।
अजय ठाकुर ने लिखा- विश्वास जी, तैयार रहिए, अगली बारी आपकी है और आप तो भाजपा के सदस्य भी नहीं है। आपके लिए तो कोई निंदा भी नही करेगा। एक यूजर ने लिखा कि कुमार विश्वास जी का घर उत्तर प्रदेश मे है। चाहे पंजाब पुलिस हो या दिल्ली पुलिस.. कोई घुसने की हिम्मत भी नहीं करेगा वरना बाबाजी छोड़ेंगे नहीं। हनी महाजन ने लिखा कि खालिस्तानी यों को खुलेआम नारा लगाने देने की आजादी देना और दिल्ली भारतीय नेताओं को उठा के ले जाना मॉडल तुगलक अरविंद केजरीवाल।