प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर तमाम अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इस खबर के अलावा गोवा अग्निकांड मामले में लूथरा भाइयों की अग्रिम जमानत याचिका के खारिज होने के अलावा पाकिस्तान में आईएसआई के पूर्व चीफ को 14 साल की जेल की सजा सुनाए जाने की खबरें प्रमुख रूप से चर्चा में रही।
इसके अलावा भी कुछ बड़ी खबरें सुर्खियों में बनी रहीं।
आइए, दिनभर की पांच बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।
1- पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई बात
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 11 दिसंबर 2025 को फोन पर बात हुई। फोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति पर समीक्षा की। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
2- संसद में ई-सिगरेट पर हंगामा
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। लोकसभा के अंदर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने टीएमसी सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया। उन्होंने इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की। इस मामले पर हंगामा हुआ। टीएमसी सांसद सौगात रॉय ने बताया कि सदन परिसर के अंदर सिगरेट पी सकते हैं। पढ़िए इस खबर से जुड़े बड़े अपडेट्स।
3- लूथरा ब्रदर्स की जमानत याचिका खारिज
गोवा के नाइट क्लब में भीषण आग मामले में आरोपी बनाए गए क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा की अग्रिम जमानत याचिका को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जज वंदना के आदेश के चलते दोनों भाइयों की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
4- साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। यह मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
5- पाकिस्तान में फैज हमीद को 14 साल की सजा
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ फैज हमीद को 14 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तान मिलिट्री की मीडिया विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि यह सजा मिलिट्री कोर्ट ने सुनाई है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
