एसआईआर को लेकर संसद में हुई चर्चा, इंडिगो संकट के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की टिप्पणी और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी की खबर आज चर्चा में रही।

आइए, आज की पांच बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।

1- लोकसभा में अमित शाह के भाषण के बीच राहुल गांधी ने दिया चैलेंज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में चुनावी सुधारों पर भाषण दिया। उन्होंने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर अमित शाह ने कहा कि 2004 तक इसका किसी ने विरोध नहीं किया, लेकिन अब विरोध हो रहा है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

2- जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में भारत ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराया

आखिरी 11 मिनट में चार गोल करके भारत ने 2021 की चैंपियन अर्जेंटीना को बुधवार को कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में 4-2 से हराकर नौ साल बाद जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में पदक जीत लिया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

3- ‘यह एक संकट है, स्थिति इतनी खराब क्यों हुई?’

इंडिगो मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को मामले पर सुनवाई के दौरान दिल्ली HC ने कहा कि यह एक संकट है। हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा कि स्थिति इतनी खराब क्यों हुई? क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

4- ‘मैं बंगाल का ओवैसी हूं’, हुमायूं कबीर का बयान

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद वह किंगमेकर के रूप में उभरेंगे और कहा कि उनके प्रस्तावित नए राजनीतिक दल के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती। इतना ही नहीं उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के साथ अपने करीबी संबंधों का बखान किया है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

5- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने बुधवार को पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब वह ट्रेन से लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।