टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के द्वारा मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने, IndiGo की 800 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को हुई परेशानी आज की प्रमुख बड़ी खबरें हैं। इसके अलावा भी कुछ और खबरें चर्चा का विषय बनीं।

आइए, आज की पांच बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।

1- हुमायूं कबीर ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव

टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी जैसी मस्जिद की आधारशिला रखी। कबीर ने मंच पर मौलवियों के साथ समारोह का फीता काटा। यहां पर सुबह से ही हजारों लोग इकट्ठा हुए थे। शिलान्यास समारोह कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

2- IndiGo की 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द

विमानन कंपनी IndiGo ने कहा है कि उसे शनिवार को 800 से ज्यादा घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। शुक्रवार को कंपनी ने 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी थीं। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों को टिकट के पैसे वापस किए जाने से जुड़े सभी मुद्दों पर वह प्राथमिकता के साथ काम कर रही है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

3- एसआईआर में गलत जानकारी देने पर FIR

उत्तर प्रदेश के रामपुर में मतदाता सूची के Special Intensive Revision (एसआईआर) में गलत जानकारी देने के आरोप में एक महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दर्ज की है। महिला के दोनों बेटे विदेश में रहते हैं। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

4- भारत ने 9 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने डिकॉक की शतकीय पारी के दम पर 47.5 ओवर में 270 रन बनाए। भारत ने यशस्वी जायसवाल के शतक और रोहित-विराट की फिफ्टी के दम पर 9 विकेट से मैच जीत लिया। भारत ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। पढ़िए, मैच से जुड़े अपडेट्स।

5- ‘लाइफ सपोर्ट पर है इंडिया गठबंधन, उमर अब्दुल्ला बोले

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन इस समय लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है और अंदरूनी खींचतान एवं भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में विफलता के कारण उसके ‘आईसीयू’ में जाने का खतरा है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।