बिहार के विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव नतीजे सहित तमाम बड़ी खबरें आज दिनभर खबरों की दुनिया में छाई रही। आइए, आज की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
1- बिहार में पहले चरण में हुआ 64.46 फीसदी मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 64.46 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हुई। इस दौरान लखीसराय में भारी हंगामा हुआ और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह आमने-सामने आ गए। यहां क्लिक कर पढ़ें अपडेट्स।
2- जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजे जारी, ABVP का सूपड़ा साफ
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 4 नवंबर को हुए छात्रसंघ चुनाव के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। सेंट्रल पैनल की सभी चारों सीटों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी) पर लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवारों की जीत हुई है। ABVP का सूपड़ा साफ हो गया है। पिछले साल एक सीट ABVP के खाते में गई थी लेकिन इस बार सिर्फ जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट ही ऐसी थी जिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस पोस्ट पर लेफ्ट के सुनील यादव ने मामूली वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
3- टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया कमाल, भारत को मिली रिकॉर्ड जीत
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गोल्ड कोस्ट (क्वींसलैंड) के करारा ओवल में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल में 48 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में भी 2-1 की बढ़त बना ली। अब इस से यह भी तय हो गया है कि भारतीय टीम यह सीरीज नहीं हारेगी। इस मैच में भारतीय टीम ने 167 रन का लक्ष्य डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
4- अजित पवार के बेटे से जुड़े जमीन सौदे के मामले में होगी जांच
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जमीन से जुड़े एक कथित घोटाले की जांच के लिए समिति का गठन किया है। इस मामले की जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) विकास खड़गे करेंगे। यह मामला एनसीपी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़ी एक कंपनी का है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
5- शिव नादर फिर बने भारत के सबसे बड़े दानवीर, अडानी-अंबानी-हिंदुजा को छोड़ा पीछे
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नादर और उनके परिवार ने हर दिन करीब ₹7.4 करोड़ के औसत के बराबर दान दिया है। एडेलगिव हुरुन इंडिया परोपकार लिस्ट 2025 के अनुसार, भारत के शीर्ष परोपकारियों ने वर्ष 2025 में कुल ₹10,380 करोड़ का दान किया है। इस लिस्ट में कुल 191 दानवीर शामिल हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
