भारत के ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर टी20 सीरीज जीतने, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार की कंपनी से जुड़े जमीन के सौदे के मामले से लेकर बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विपक्षी महागठबंधन पर हमला सहित तमाम बड़ी खबरें आज सुर्खियों में रहीं। आइए, आज की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।

1- अजित पवार के बेटे पार्थ को चुकानी होगी इतनी मोटी रकम

पुणे में जमीन सौदे को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे की कंपनी को अब रद्दीकरण के लिए दोगुना स्टांप शुल्क देना होगा। यह रकम 42 करोड़ रुपये है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भूमि सौदा मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है और किसी को बचाने का कोई सवाल ही नहीं है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

2- नोटबंदी के 9 साल: कांग्रेस ने मनाया ‘काला दिवस’

नोटबंदी के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने नोटबंदी को तुगलकी फरमान बताया। 8 नवंबर 2016 को केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी के तहत 1000 रुपये और 500 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर दिया था और नए नोट जारी किए थे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

3- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 2-1 से जीती टी20 सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला गाबा, ब्रिस्बेन में बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका। 5वां मैच रद्द होने के बाद भारत ने 5 मैचों की T20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया। अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

4- ‘बच्चों को रंगदार बना रही RJD’, पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार के लिए शनिवार को सीतामढ़ी पहुंचे और उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग बच्चों को बड़े होकर ‘रंगदार’ बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस तरह के प्रचार से दुख होता है। ऐसी सरकार बिल्कुल नहीं होना चाहिए जिसमें कट्टा, कुशासन, क्रूरता और भ्रष्टाचार हो। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।

5- बीजेपी को कब मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि पार्टी में किसी तरह की कोई कलह नहीं है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।