बिहार के विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमले किए। इसके अलावा जोधपुर में सड़क हादसे सहित कुछ और बड़ी खबरें चर्चा में रही। आइए, आज की 5 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।
1- ‘धमाके पाकिस्तान में हुए और नींद गांधी परिवार की उड़ी’
बिहार में चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे, तब कांग्रेस के गांधी परिवार की भारत में नींद उड़ गई थी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
2- जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, 18 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत
राजस्थान के जोधपुर जिले के मतोड़ा क्षेत्र में रविवार रात को हुए हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। कोलायत मेला दर्शन से लौटते वक्त श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार टैंपो ट्रैवलर खड़े ट्रक से टकरा गई। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
3- इसरो ने रचा इतिहास, ‘बाहुबली’ रॉकेट ने सेटेलाइट को कक्षा में किया स्थापित
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को नई पीढ़ी के ‘बाहुबली’ रॉकेट के जरिए अब तक की सबसे भारी कम्युनिकेशन सेटेलाइट CMS-03 को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया। इसरो ने बताया है कि इस सेटेलाइट का वजन 4,410 किलोग्राम है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
4- अनंत सिंह को गिरफ्तार क्यों किया गया? DGP ने बताया
दुलारचंद यादव की हत्या मामले में मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कई बड़े खुलासे किए हैं। डीजीपी ने बताया कि सीनियर एसपी पटना स्वयं अपनी टीम के साथ अनंत सिंह को गिरफ्तार करने गए थे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
5- वाशिंगटन सुंदर की बेहतरीन पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में रविवार को 5 विकेट से हरा दिया। होबार्ट के बेलरिव ओवल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। भारत ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बना लिए। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
