जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है सोमवार (5 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता अखबार की आज की पहली बड़ी खबरों की बात करें तो पहले पन्ने पर अहम खबर वेनेजुएला संकट को लेकर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर है। भारत में रविवार को अमेरिकी सैन्य अभियान में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस माधुरी और उनकी पत्नी को पकड़े जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि वह तेल समृद्धि दक्षिणी अमेरिकी देश में तेल से तेजी से बदल रही स्थिति पर करीबी नजर रख रही है। भारत में क्षेत्र में शांति स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का भी आह्वन किया है।
दूसरी और एक बड़ी खबर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लेकर है, जिसने सुरक्षा चिताओं और सरकार की सलाह का हवाला देते हुए ऐलान किया है कि बांग्लादेश की टीम भारत नहीं जाएगी। इसके अलावा एक अहम खबर बंगाल में एसआईआर और चुनाव आयोग को लेकर है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर राज्य में जारी मतदाता सूची को तुरंत रोकने का आग्रह किया है। वहीं एक अहम बात यह भी है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 15वीं बार जेल से बाहर आएगा, उसे 40 दिन की पैरोल मिली है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली के पेज की मुख्य खबरों की बात करें तो पहली खबर शाहदरा में हुए डबल मर्डर केस की है। ये मामला रामनगर एक्सटेंशन में स्थित एक मकान के तीसरी मंजिल का है। जहां पर बुजुर्ग दंपत्ति के शव मिले हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों के शव अलग-अलग कमरे से मिले। अभी तक की जांच में मामला लूटपाट के इरादे से की गई हत्या का प्रतीत हो रहा है। दूसरी बड़ी खबर दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर है, जो कि आज से शुरू हो रहा है। सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण से होगी। इस दौरान विपक्ष द्वारा हंगामे के आसार भी हैं। वहीं दिल्ली के ही पेज पर एक खबर वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को लेकर भी है। अमेरिका की इस कार्रवाई का राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने विरोध किया है। इसमें मुस्लिम संगठन जमात-ई-इस्लामी हिंद और वामपंथी दलों ने अमेरिका की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।
दिल्ली के आसपास की अहम खबरों की बात करें तो अहम खबर प्रदूषण से संबंधित ही है। सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि बुधवार तक एयर क्वालिटी बेहद खराब रह सकती है। एनसीआर में गुरुग्राम की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही, और अभी ऐसा ही रहने का अनुमान भी है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में 316 नोएडा में 307 और गाजियाबाद में 298 तक का एक्यूआई एक दर्ज किया गया। दूसरी अहम खबर आईएएस आईपीएस अफसरों के तबादले को लेकर है। केंद्र सरकार ने रविवार को एजीएमयूटी कैडेट के बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश दिया है। यह दिल्ली से तबादला और दिल्ली में तैनाती भी शामिल है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश की अहम खबरों की बात करें तो एक खबर प्रधानमंत्री मोदी के ओलंपिक मेजबानी को लेकर दिए गए बयान पर है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि पिछले साढ़े 11 वर्ष में सरकार ने देश में खेलों के क्षेत्र में व्यापक बदलाव करते हुए 20 से अधिक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित की है और भारत पूरी मजबूती से 2036 के ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसके अलावा दूसरी अहम खबर इंदौर के दूषित पानी वाली रिपोर्ट से संबंधित है। कांग्रेस ने इंदौर में दूषित पानी पीने के कारण लोगों की मौत को लेकर न्यायिक जांच की मांग की है। इक खबर उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भी है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा अंकित भंडारी हत्याकांड में किसी सफेदपोश के न होने के स्पष्टीकरण दिए जाने के बावजूद विपक्षी दलों ने प्रकरण की सीबीआई जांच करने की मांग की है।
दुनिया के खबरों की बात करें तो पेज नंबर 18 पर मुख्य खबर में वेनेजुएला है। अमेरिका के हमले के बाद डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतिम राष्ट्रपति बनाया गया है। अमेरिका द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरों के पकड़े जाने के बाद वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट आफ जस्टिस ने शनिवार देर रात वहां की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतिम राष्ट्रपति की जिम्मेदारी सौंपने का आदेश दिया। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को लेकर एक दूसरी खबर यह भी है कि अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को मैनहट्टन ले गए हैं। उन्हें अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन कार्यालय ले जाया गया है और आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं एक खबर बांग्लादेश को लेकर है। बांग्लादेश के शरियातपुर जिले में एक हिंदू व्यवसायी पर धारदार हथियार से हमला करने और जलाकर मार डालने के मामले में रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
इसके अलावा खेल के पेज की बात करें तो एक खबर प्रो रेसलिंग को लेकर है। इसके पांचवें सत्र के लिए हुई नीलामी में टोक्यो 2020 की स्वर्ण पदक विजेता जापान की युई सुसाकी को हरियाणा थंडर ने 60 लाख रुपए में खरीदा है। वहीं विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंतिम पंघाल को यूपी डोमिनेटर्स ने 53 किलोग्राम वर्ग में 52 लाख में खरीदा है। खेल की दूसरी अहम खबरों की बात करें तो यह ऐशेज सीरीज को लेकर है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पांचवे मैच के पहले दिन खराब रोशनी के कारण रोक दिया गया। वहीं एक खबर मुक्केबाजी को लेकर है। मुक्केबाजी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पहले दिन रविवार को तैयारी में हुई देरी से कई राज्यों से आए खिलाड़ियों को अपने मुकाबले के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। प्रतियोगिता के लिए जरूरी साजो सामान संबंधित दिक्कतों के कारण चैंपियनशिप 4 घंटे की देरी से शुरू हुई।
