जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है रविवार (4 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के मुख्य पेज (4 जनवरी, 2026) पर अंतरराष्ट्रीय तनाव और घरेलू संकटों को प्रमुखता दी गई है। सबसे बड़ी खबर अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर हमले की है, जिसमें राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी और उन पर मादक पदार्थों की तस्करी के मुकदमे का उल्लेख है। घरेलू मोर्चे पर, इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों के मामले में प्रशासन ने केवल छह मौतों की पुष्टि की है, जबकि 203 लोग अभी भी उपचाराधीन हैं। इसके अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 14 नक्सलियों के मारे जाने, केकेआर (KKR) टीम से मुस्तफिजुर रहमान की विदाई, और उत्तर भारत में जारी भीषण शीतलहर व घने कोहरे की चेतावनी जैसी महत्वपूर्ण खबरें इस पेज पर संकलित हैं।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
जनसत्ता के ‘राजधानी दिल्ली‘ पेज पर दिल्ली-एनसीआर की प्रशासनिक, कानूनी और सामाजिक हलचलों को संकलित किया गया है। मुख्य खबर के रूप में मौसम विभाग द्वारा घने कोहरे और शीतलहर की पीली चेतावनी जारी किए जाने को स्थान मिला है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। अन्य महत्वपूर्ण समाचारों में लालकिला विस्फोट मामले के दोषी मोहम्मद आरिफ (मल्ला) को न्यायिक हिरासत में भेजने, संपत्ति विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, और प्रदूषण को लेकर किए गए एक अध्ययन का उल्लेख है जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2025 में दिल्ली के प्रदूषण का 65% हिस्सा बाहरी स्रोतों से आया। इसके अलावा, डीडीए की आवासीय परियोजनाओं के दूसरे चरण की शुरुआत और एटीएम धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तारियों जैसी खबरें भी इस पृष्ठ पर प्रमुखता से प्रकाशित हैं।
जनसत्ता के इस ‘दिल्ली-आसपास‘ पेज पर राजधानी और पड़ोसी शहरों की महत्वपूर्ण प्रशासनिक और विधिक खबरों को स्थान दिया गया है। मुख्य समाचारों में दिल्ली की सड़कों पर बिना उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (HSRP) के दौड़ रहे तीन लाख वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी, और वीजा-पासपोर्ट धोखाधड़ी के मामले में 130 आरोपियों की गिरफ्तारी शामिल है। साथ ही, जेएनयू (JNU) में हिंसा की साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों की गिरफ्तारी, उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाओं पर आने वाले अदालती फैसले, और नोएडा के सेक्टर-150 ‘स्पोर्ट्स सिटी परियोजना’ में फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ होने जैसी राहत भरी खबरें भी प्रमुखता से दी गई हैं। इसके अतिरिक्त, दिल्ली सरकार द्वारा सामुदायिक केंद्रों का संचालन निजी हाथों में देने का निर्णय और इंडियन ऑयल के एक अधिकारी की ऊंचाई से गिरकर हुई संदिग्ध मौत की खबर भी इस पेज का हिस्सा है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
जनसत्ता के ‘देश‘ पेज पर कानूनी कार्यवाहियों और सुरक्षा से जुड़ी खबरों को विस्तार दिया गया है। मुख्य समाचारों में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की जेल से रिहाई, पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होने की खबरें प्रमुख हैं। विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में जारी संकट के मद्देनजर भारतीयों को वहां की यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके अतिरिक्त, अरावली क्षेत्र के एक-तिहाई हिस्से के पारिस्थितिकी जोखिम में होने की पर्यावरण रिपोर्ट और फर्जी डिग्री मामले में दो प्रवर्तकों को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किए जाने जैसी खबरें भी इस पृष्ठ का हिस्सा हैं।
जनसत्ता के इस ‘दुनिया‘ पेज पर अंतरराष्ट्रीय हलचलों और सामाजिक विषयों को प्रमुखता दी गई है। वैश्विक स्तर पर ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 होने और अमेरिका द्वारा मेक्सिको को नियंत्रण की सलाह देने की खबर प्रमुख है। साथ ही, बांग्लादेश में हुए हमले में घायल एक हिंदू व्यापारी की मौत और शराब परोसने के नियमों के उल्लंघन पर एयर इंडिया को दी गई चेतावनी की खबर भी विस्तार से दी गई है। इसके अतिरिक्त, पौष पूर्णिमा के अवसर पर संगम में 23 लाख लोगों के स्नान, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और हिमाचल सरकार द्वारा धर्मशाला रैगिंग मामले की जांच के लिए समितियों के गठन, और विश्व के सात दुर्लभ गैलेक्सी मेंढकों के विलुप्त होने की आशंका जैसी विविध खबरें इस पृष्ठ पर संकलित हैं।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
जनसत्ता के इस खेल पेज पर निशानेबाजी, क्रिकेट और कबड्डी की खबरों को प्रमुखता दी गई है। मुख्य समाचार के रूप में सेना के अजय कुमार द्वारा दस मीटर एयर पिस्तौल फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि दर्ज है। क्रिकेट जगत में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी और रणजी ट्रॉफी में दिल्ली द्वारा सेना को आठ विकेट से हराने की खबर महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त, एशियाई मुख्यबाजी प्रतियोगिता के लिए निकहत जरीन और जैस्मीन सहित छह खिलाड़ियों के चयन, यूपी कबड्डी लीग में बंग किंग्स व गजब गाजियाबाद की जीत, और एटीपी (ATP) टेनिस रैंकिंग से जुड़ी अन्य अपडेट्स भी इस पृष्ठ पर विस्तार से दी गई हैं।
