जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है मंगलवार (27 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता अखबार के पहले पेज पर आज लीड खबर भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच होने वाली एफटीए यानी ट्रेड डील को लेकर है, जो कि मंगलवार को होनी है। इसके लिए भारत-ईयू के बीच शिखर वार्ता भी होगी। इसे बदले ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर के लिहाज से अहम माना जा रहा था। एक अहम खबर यूजीसी और शंकराचार्य मामले के चलते हुए बरेली के नए मजिस्ट्रेट के इस्तीफे की है। हालांकि, सरकार का कहना है कि उन्हें सस्पेंड किया जाएगा। वहीं एक खबर उत्तराखंड से है, जहां के तीन धामों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगाए जाने की तैयारी है। उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री में अब गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित हो जाएगा। एक खबर मणिपुर में उग्रवादियों के हमले को लेकर है। यहां उग्रवादियों ने घरों व फार्म हाउस में आग लगा दी। यह मामला कांगपोकपी जिले का है। इसके बाद फिर इलाके में काफी तनाव फैल गया है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राष्ट्रीय दिल्ली के पेज पर प्रकाशित हुई खबरों की बात करें तो पहली और 8 कॉलम की खबर दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की खबर है। इसमें गणतंत्र दिवस परेड में दिखाई गई झांकियों पर जानकारियां भी दी गई हैं। इसके अलावा दूसरी अहम खबर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बयान को लेकर है, जिन्होंने कहा है कि हम झुग्गीवासियों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अलाव एक खबर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान बनाए गए दर्शक दीर्घा है, जिनका नाम देश की प्रमुख नदियों के नाम पर रखा गया था। इसके अलावा एक खबर नई दिल्ली नगर पालिका को लेकर है, जो आज ‘गीला कचरा लाओ खाद ले जाओ’ कैंपेन शुरु करने वाली है। इसके अलावा एक खबर दिल्ली हाईकोर्ट के एक फैसले पर है, जिसने कहा है कि बलात्कार के मामलों पीड़िता का नाम किसी भी दस्तावेज में शामिल न किया जाए।
वहीं दिल्ली के आसपास की खबरों की बात करें तो गौतमबुद्ध नगर में धूमधाम से मने गणतंत्र दिवस की खबर है। इसके तहत औद्योगिक विकास प्राधिकरणों, पुलिस लाइंस, कलेक्ट्रेट और विभिन्न सामाजिक संगठनों में ध्वजारोहण कर देशभक्ति के आयोजित किए गए। एक खबर गाजियाबाद को लेकर है, जहां के भोजपुर इलाके में एक ट्रैकटर ट्रॉली पलटने के चलते दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा नोएडा के सेक्टर 107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी के निवासियों ने भवन निर्मात और प्राधिकरण के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
जनसत्ता अखबार की राष्ट्रीय पेज की पहली अहम खबर की बात करें तो पहली खबर गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर है। इस मौके पर गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि यूरोपियन यूनियन के नेता रहे। दूसरी खबर अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को लेकर है, जिन्होंने मंच पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं एक खबर कांग्रेस नेता राहु गांधी को लेकर है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एट होम कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के सांस्कृतिक पटके को पहनने से इनकार करके पूर्वोत्तर का अपमान किया है। इसके अलावा एक खबर माओवादी हिंसा की है। जहां सीए विष्णु देव साय ने कहा कि माओवादी विचारधारा लोकतंत्र के लिए खतरा है, लेकिन इसे समाप्त करने का कठिन लक्ष्य अब पूरा होने वाला है।
जनसत्ता अखबार के दुनिया वाले पेज पर प्रकशित खबरों की बात करें तो पहली खबर विदेशों में मनाए गए गणतंत्र दिवस के उत्सव की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बधाई दी और अमेरिका-भारत संबंध को ऐतिहासिक बताया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत को अच्छे पड़ोसी, दो दोस्त और अहम साझेदार भी बताया है। इसके अलावा एक खबर अमेरिका के डेमोक्रेट नेता को लेकर है कि जिन्होंने कहा कि वैश्विक तानाशाही के खिलाफ भारत एक महत्वपूर्ण गढ़ है। उन्होंने भारत को अमेरिका का अपरिहार्य भागीदार बताया है। वहीं एक खबर यूक्रेन को लेकर है। जहां के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि उनके युद्धग्रस्त देश के लिए सुरक्षा से जुड़ा अमेरिकी दस्तावेज तैयार हो गया है।
खेल के पेज की खबरें यहां पढ़ें
जनसत्ता अखबार के खेल पेज की बात करें तो पहली अहम खबर महिला प्रीमियर लीग को लेकर है। इसके अहम मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने आरसीबी को बुरी तरह हरा दिया है, यह आरसीबी का लगातार दूसरी हार है। इसके अलावा दूसरी खबर टेबल टेनिस को लेकर है। भारती खिलाड़ियों ने दोहा में आयोजित की गई डब्ल्यूटीटी स्टार यूथ कंटेंडर एवं फीडर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चार स्वर्ण सहित कुल दस पदक जीते हैं, जिसमें लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में अहोना रे शीर्ष स्थान हासिल विशेष रहा।
एक अहम खबर टी-20 विश्व कप क्रिकेट को लेकर है। पाकिस्तान आगामी पुरुष टी 20 विश्व कप में खेलेगा या नहीं। इसको लेकर आखिरी फैसला शुक्रवार तक के लिए टाल दिया गया है। इसके अलावा एक अहम खबर आशु मलिक को लेकर है। आशु मलिक से हिरास ने कबड्डी चैंपियंस लीग के तीसरे मुकाबले में हिसार हीरो ने भिवानी बुल्स के खिलाफ 41-38 की रोमांचक जीत दर्ज की। इस मुकाबले रेडर आशु मलिक ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए मैच का रुख बदल दिया है।
