जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है रविवार (25 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के पहले पेज पर आज लीड खबर टी20 विश्व कप से बांग्लादेश के बाहर होने से जुड़ी है। उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री बेसेंट का बयान भी प्रमुखता से प्रकाशित है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्क को अमेरिका कम कर सकता है।
एंकर स्टोरी गणतंत्र दिवस परेड पर केंद्रित है। इसकी हेडिंग है — पैंसठ की लड़ाई के नायकों की तीसरी-चौथी पीढ़ी दिखेगी परेड के नेतृत्व में। जजों के तबादले को लेकर न्यायमूर्ति भुइयां का बयान भी पहले पेज पर है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर यह कार्यपालिका के हस्तक्षेप से सीधा आघात है। वहीं भारत द्वारा विदेशों में 70 से अधिक वांछित भगोड़ों का पता लगाए जाने की खबर भी पेज पर शामिल है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली पेज पर लीड खबर है— बाहरी रिंग रोड को जाम से मिलेगी मुक्ति। इसके तहत हैदरपुर तक नए पुल का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बयान भी पेज पर प्रमुखता से है, जिसमें उन्होंने कहा कि खेल का मैदान अनुशासन की पहली पाठशाला होता है। इसके साथ ही आज और कल आम लोग दिल्ली विधानसभा की सैर कर सकेंगे, यह खबर भी शामिल है। एनडीएमसी के बारात घरों में मरीजों और तीमारदारों के विश्राम की व्यवस्था किए जाने की खबर पेज पर है। वहीं राजधानी में एक हजार पार्किंग स्थलों को सुरक्षा जोखिम के रूप में चिह्नित किए जाने की जानकारी भी दी गई है। दिल्ली सरकार द्वारा घरों के लिए कम ब्याज दर पर आवास ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा भी पेज पर प्रकाशित की गई है।
दिल्ली-आसपास पेज पर लीड खबर गौतम बुद्धनगर से है, जहां नौनिहालों की जान जोखिम में डालती करीब दो सौ खटारा स्कूली बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। इसके अलावा दिल्ली में वायु गुणवत्ता 103 अंक के साथ मध्यम श्रेणी में लौटने और तेज हवाओं के साथ बारिश की पीली चेतावनी जारी होने की खबर है। 27 जनवरी को मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। ग्रेटर नोएडा में एक छात्र द्वारा चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की घटना भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई है। वहीं एंकर स्टोरी ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले से जुड़ी है, जिसमें एसआईटी ने चश्मदीदों के बयान दर्ज किए। इस सिलसिले में करीब आठ घंटे तक पूछताछ चली।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश पेज पर मुख्य खबर रोजगार मेलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की है। उन्होंने कहा कि व्यापार समझौतों ने युवाओं के लिए नए अवसर खोले हैं। यह बयान लीड हेडलाइन के रूप में प्रकाशित किया गया है। इसके अलावा राहुल गांधी का बयान — निर्वाचन आयोग लोकतंत्र का रक्षक नहीं है — को प्रमुखता दी गई है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान भी पेज पर है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा और धर्म विविधता में एकता का संदेश देते हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अपने रुख पर कोई खेद न होने की बात कही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी पार्टी के घोषित रुख का उल्लंघन नहीं किया। यह खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई है। उत्तराखंड में होमगार्ड वर्दी घोटाले के मामले में निदेशक के निलंबन की खबर भी देश पेज पर शामिल है।
जनसत्ता के दुनिया पेज पर प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खबरों में अमेरिका में आव्रजन प्रवर्तन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों की खबर लीड के रूप में प्रकाशित है। प्रदर्शन के दौरान 100 पादरियों की गिरफ्तारी की गई। इसकी हेडलाइन है — मिनेसोटा में हजारों लोग सड़कों पर उतरे। इसके अलावा गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयेन के दिल्ली पहुंचने की खबर भी पेज पर है। ट्रंप ने कनाडा को शांति बोर्ड में शामिल करने का दिया गया निमंत्रण वापस ले लिया है। वहीं बर्फीले तूफान के चलते अमेरिका में करीब नौ हजार उड़ानें रद्द होने की खबर भी दुनिया पेज पर शामिल है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज पर आज लीड खबर टेनिस से जुड़ी है, जहां नोवाक जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में रिकॉर्ड 400वीं जीत दर्ज की। टॉप पर बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पीसीबी प्रमुख का बयान है। उन्होंने कहा है कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर अंतिम फैसला देश के प्रधानमंत्री करेंगे। अंडर-19 विश्व कप में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई, जिसे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। एंकर स्टोरी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पर केंद्रित है। खबर में उनके मैदान पर लौटकर अभ्यास करने का जिक्र है। इसकी हेडिंग ‘मैदान पर लौटे धोनी, अभ्यास किया’ है।
जनसत्ता सरोकार के समसामयिक, विमर्श, साहित्य और विविध पेजों की विशेष खबरों और लेखों के लिए इन लिंकों पर क्लिक करें
समसामयिक पेज मुख्य लेख “लाट साहब” शीर्षक के साथ राज्य सरकारों और राज्यपालों पर केंद्रित है। लेख में राज्य सरकारों के फैसलों और कई बार विधेयकों को रोके रहने को लेकर विश्लेषण किया गया है। विमर्श पेज पर पी. चिदंबरम, तवलीन सिंह, राकेश सिन्हा और सुधीश पचौरी के साप्ताहिक कॉलम शामिल हैं, जो समकालीन राजनीति, समाज और विचारों पर गंभीर दृष्टि डालते हैं। साहित्य पेज पर कहानी जीवी परजीवी, बाल कथा कुकी का चश्मा, मार्गदर्शन स्तंभ व्यवस्था के पहरेदार और अमर किरदार अभाव की धरती पर जन्नत के बच्चे जैसी रचनात्मक व प्रेरक सामग्री प्रकाशित है। वहीं विविध पेज पर नुस्खे में दालचीनी के फायदे, जीवनशैली में भविष्य की नहीं, वर्तमान की फिक्र, रसोई में पनीर बटर मसाला और जीरा चावल बनाने की विशेष विधि तथा सेहत पेज पर कोशिका में वसा जोखिम का सबब पर उपयोगी सामग्री दी गई है।
