जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शनिवार (24 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के पहले पेज पर आज मुख्य खबरों में मौसम से लेकर राजनीति तक शामिल हैं। उत्तर भारत में दिल्ली समेत कई जगहों पर बर्फबारी के चलते न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान, पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड का असर जारी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल और तमिलनाडु में भी मौसम की स्थिति में बदलाव होगा। अमेरिकी नियामकों के ई-मेल के जरिए समन जारी करने की मांग के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई, और इससे जुड़े फंड भी लुढ़क गए। लोकसभा में महुआ को लेकर निर्णय लेने के लिए दो महीने का समय दिया गया। भोजशाला परिसर में वाग्देवी की पूजा आयोजित हुई और नमाज भी अदा की गई। कठुआ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया। वसंत पंचमी पर करीब 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। फरीदाबाद में पिता ने बेटी को 50 तक गिनती न लिख पाने पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी दिल्ली के पेज पर मुख्य खबर बारिश से पारा गिरने और प्रदूषण में कमी आने को लेकर है। मौसम विभाग ने 27 जनवरी को भी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट वाली कार चलाने पर महिला गिरफ्तार, बीएमडब्ल्यू हादसे पर दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- नवजोत को जानबूझकर दूर के अस्पताल ले जाया गया, भी इस पेज पर लगी है।

आज दिल्ली-आसपास की प्रमुख खबरों में गणतंत्र दिवस के मौके पर 30 हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया, परेड की पूर्वाभ्यास पूरी हो गई, लेकिन बारिश के कारण फ्लाईपास्ट रद्द करना पड़ा। नोएडा के 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जो फर्जी निकली। नजफगढ़ के नाले से एक मजदूर दंपति के शव बरामद हुए। खालिस्तान आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं नोएडा में इंजीनियर की मौत के मामले में एसआईटी ने प्रशासन, पुलिस और प्राधिकरण की रिपोर्ट से असहमति जताई और लोटस ग्रीन के मालिक निर्मल के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश पेज की बड़ी खबरों में लीड पीएम नरेंद्र मोदी का बयान है, हैडिंग के अनुसार केरल में रेल संपर्क को मजबूत करेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन। केरल में कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी से नाराज शशि थरूर शामिल नहीं हुए। इसी बीच ईडी ने गोवा, हरियाणा और दिल्ली में छापे मारे। राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में तीन और राज्यसभा में चार दिन चर्चा होगी। वहीं पर्यावरणीय मंजूरियों को जयराम रमेश ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

दुनिया पेज की बड़ी खबरों में लीड यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेर लेयेन का आज दिल्ली आगमन है। इसके अलावा जापान में संसद भंग होने और आठ फरवरी को मध्यावधि चुनाव की संभावना, डब्ल्यूएचओ से अमेरिका के 78 वर्षीय सदस्य को ट्रंप द्वारा हटाए जाने की खबर, और नेपाली कांग्रेस द्वारा गगन थापा को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने जैसी प्रमुख खबरें भी पेज पर प्रमुखता से प्रकाशित हैं।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

आज के खेल पेज की प्रमुख खबरों में शामिल हैं: कप्तान सूर्यकुमार की शानदार बल्लेबाज़ी की मदद से भारत ने रायपुर में दूसरा टी20 मैच सात विकेट से जीता; बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट विवाद समाधान समिति का रुख किया; रणजी ट्रॉफी में सुभमन गिल फिर असफल रहे और सौराष्ट्र ने पंजाब को 194 रन से हराया; सिंधु और लक्ष्य की हार से इंडोनेशिया मास्टर्स में भारतीय चुनौती समाप्त हुई; ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अल्कराज और सबालेंका चौथे दौर में पहुंचे; वहीं महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली के लिए बंगलुरू को हराना बड़ी चुनौती बनी।