जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है रविवार (18 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता समाचार पत्र के मुख्य पन्ने पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की खबरों को प्राथमिकता दी गई है। इस अंक की मुख्य सुर्खी ईरान में हिरासत में लिए गए 16 भारतीय नाविकों को लेकर भारत द्वारा मांगी गई राजनयिक पहुंच (consular access) से जुड़ी है, जबकि दूसरी बड़ी खबर में प्रधानमंत्री मोदी ने मालदा में तृणमूल कांग्रेस पर घुसपैठियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। इसके अलावा, पेज पर बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या, दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए जीआरएपी (GRAP) के चौथे चरण की पाबंदियां लागू होने और महाराष्ट्र की राजनीति में शिंदे गुट द्वारा मेयर पद की मांग को लेकर चल रही खींचतान का जिक्र है। साथ ही, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नियुक्तियों से जुड़े विवाद भी प्रमुखता से दिखाई देता है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
जनसत्ता समाचार पत्र का ‘राजधानी दिल्ली‘ पेज में मुख्य रूप से दिल्ली सरकार और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी खबरें प्रकाशित हैं। इस पृष्ठ की प्रमुख खबर श्रमिकों के लिए पेंशन गारंटी योजना लागू करने की तैयारी से संबंधित है, जिसमें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के पंजीकरण हेतु विशेष शिविर लगाए जाने का उल्लेख है। इसके साथ ही, दिल्ली कैबिनेट द्वारा राशन कार्ड के लिए आय सीमा को बढ़ाकर 1.20 लाख रुपये करने की मंजूरी, आवारा कुत्तों की निगरानी के लिए माइक्रोचिप लगाने की योजना, और यमुना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रवेश वर्मा के बयानों को प्रमुखता दी गई है। अन्य महत्वपूर्ण खबरों में नगर निगम (MCD) द्वारा अब तक का सबसे बड़ा कर संग्रह करने का दावा भी शामिल है।
जनसत्ता समाचार पत्र के ‘दिल्ली आसपास‘ पेज पर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की स्थानीय खबरों को संकलित किया गया है। इस पृष्ठ की मुख्य खबर दिल्ली विधानसभा सचिवालय द्वारा पूर्व सीएम आतिशी से संबंधित वीडियो में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न होने की पुष्टि और विजेंद्र गुप्ता के बयानों से जुड़ी है। इसके साथ ही, ईरान की हिरासत में लिए गए नाविक के पिता द्वारा सरकार से सहायता की अपील, दिल्ली में आज सुबह घने कोहरे के अनुमान, और चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोपों को प्रमुखता दी गई है। अन्य समाचारों में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार हादसे में मौत, दिल्ली में निर्बाध बिजली आपूर्ति की योजना, और गौतमबुद्धनगर में इलेक्ट्रिक वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री का समाचार शामिल है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
जनसत्ता समाचार के ‘देश‘ पेज की मुख्य खबर इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सरकार की ‘बड़ी नाकामी’ बताए जाने से संबंधित है। इस पृष्ठ पर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर शिक्षा को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाने और मोहन भागवत के उस बयान को भी प्रमुखता दी गई है जिसमें उन्होंने प्रौद्योगिकी का उपयोग समाज के कल्याण के लिए करने की बात कही है। अन्य महत्वपूर्ण खबरों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मिदनापुर में एक जनसभा के दौरान तृणमूल सांसद के पिता को याद करना, झारखंड में चोरी के शक में एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या, और मालदीव द्वारा भारत को लेकर अपनी कूटनीति में बदलाव के संकेतों का विवरण शामिल है। साथ ही, इस पन्ने पर सुरक्षा बलों की मुस्तैदी दर्शाती एक तस्वीर और विभिन्न राज्यों की छोटी-बड़ी राजनीतिक गतिविधियों का संकलन दिया गया है।
जनसत्ता के ‘दुनिया‘ पेज में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय समाचारों को स्थान दिया गया है। इस पृष्ठ की मुख्य सुर्खी सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी पर आधारित है जिसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय संधियां विदेशी दबाव में नहीं की जानी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय खबरों में रूस को विमान कलपुर्जे निर्यात करने के आरोप में एक भारतीय को जेल, ग्रीनलैंड विवाद पर ट्रंप द्वारा आठ यूरोपीय देशों पर 10 फीसदी शुल्क लगाने की चेतावनी, और दक्षिण अफ्रीका की पहल पर आयोजित नौसैन्य अभ्यास में भारत के शामिल न होने की जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त, गायक बी प्राक से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने, राज्यसभा में 1922 से लंबित विधेयकों की स्थिति, और कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के आरोपी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने जैसी खबरें भी इस पैराग्राफ में समाहित हैं।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
जनसत्ता समाचार पत्र के ‘खेल‘ पृष्ठ में क्रिकेट और अन्य खेलों की प्रमुख उपलब्धियों का विवरण दिया गया है। इस पन्ने की मुख्य खबर भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा डकवर्थ लुईस प्रणाली से बांग्लादेश को 18 रन से हराने की है, जिसमें दीप्ति शर्मा ने शानदार चार विकेट झटके। इसके साथ ही महिला प्रीमियर लीग (WPL) में आरसीबी की लगातार चौथी जीत और यूपी वारियर्स द्वारा मुंबई इंडियंस को हराने की खबर को प्रमुखता मिली है। अन्य समाचारों में प्रो-कुश्ती लीग में निशा दहिया और अंतिम पंघाल के प्रदर्शन से यूपी द्वारा मुंबई को हराने, अंपायर द्वारा मैच के बीच सफाई कर्मियों को बुलाने की रोचक घटना, और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खिलाड़ियों द्वारा रिकॉर्ड बनाने की तैयारियों का जिक्र है।
जनसत्ता सरोकार के समसामयिक, विमर्श, साहित्य और विविध पेजों की विशेष खबरों और लेखों के लिए इन लिंकों पर क्लिक करें
समसामयिक पेज मुख्य लेख “गर्दिश में आवारा” शीर्षक के साथ आवारा कुत्तों की समस्या पर केंद्रित है। लेख में पशु प्रेमियों की भावनाओं और इंसानी सुरक्षा के बीच चल रही बहस के साथ-साथ रेबीज से होने वाली मौतों के डर का विश्लेषण किया गया है। इसके अतिरिक्त, इस पन्ने पर अदालती घटनाक्रम और मंत्रालयों द्वारा आवारा पशुओं के नियंत्रण के लिए बनाई गई वृहद कार्ययोजना की जानकारी भी विस्तार से दी गई है। विमर्श पेज पर पी. चिदंबरम, तवलीन सिंह, ब्रह्मदीप अलूने और सुधीश पचौरी के साप्ताहिक कॉलम शामिल हैं, जो समकालीन राजनीति, समाज और विचारों पर गंभीर दृष्टि डालते हैं। साहित्य पेज पर कहानी तमाचा, बाल कथा फुटबाल का खेल, मार्गदर्शन स्तंभ पाठक की पीड़ा और अमर किरदार बिलि इलियट: मुक्ति की अभिव्यक्ति जैसी रचनात्मक व प्रेरक सामग्री प्रकाशित है। वहीं विविध पेज पर नुस्खे में खीरे खाने के फायदे, विचार बोध में खुद को अनदेखी को लेकर मनोदशा पर जानकारी, जीवनशैली में निराशा में आशा की किरण, रसोई में भिंडी मसाला और पापड़ भरवां बनाने की विशेष विधि तथा सेहत पेज पर पोस्टेट बढ़ने से होने वाली परेशानियों पर उपयोगी सामग्री दी गई है।
