जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शनिवार (17 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के पहले पन्ने पर प्रकाशित खबरों में महाराष्ट्र नगरपालिका चुनावों में भाजपा-शिवसेना (महायुति) गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल करते हुए बीएमसी पर कब्जा जमा लिया है, जिससे ठाकरे परिवार का 25 साल पुराना किला ढह गया है, को प्रमुखता दी गई है। इसके अलावा, दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर होने पर ‘ग्रैप’ (GRAP) के तीसरे चरण के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। अन्य प्रमुख खबरों में ‘स्टार्टअप इंडिया’ के 10 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, रक्षा खरीद बोर्ड द्वारा 114 राफेल विमानों की खरीद को मंजूरी, चाबहार बंदरगाह को लेकर भारत का अमेरिका से संपर्क, और हर की पैड़ी (हरिद्वार) में गैर-हिंदुओं के प्रवेश वर्जित होने के बोर्ड लगाए जाने का मामला शामिल है। साथ ही, विश्व बैंक की रिपोर्ट में भारत के नेतृत्व में दक्षिण एशिया के विकास केंद्र बनने की बात भी कही गई है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
जनसत्ता के राजधानी दिल्ली के पेज पर मुख्य खबर रेखा गुप्ता का बयान है। इसकी हेडलाइन ‘प्रदूषण के खिलाफ 12 महीने, सातों दिन काम कर रही सरकार’ है। इसके अलावा जनवरी से मार्च तक पांच दिन रहेगा ‘शुष्क दिवस’ की खबर भी पेज पर है।
जनसत्ता के ‘दिल्ली आसपास’ पन्ने पर प्रकाशित खबरों का सार यह है कि गृह मंत्री अमित शाह ने पतंग महोत्सव में कहा कि उत्तरायण के दौरान पतंग उड़ाकर अंग्रेजों को भारतीय शक्ति का एहसास कराया गया था। जनसुविधाओं से जुड़ी खबरों में, एम्स (AIIMS) ने मरीजों के तीमारदारों के लिए 3000 बिस्तरों वाला विश्राम गृह बनाने का ऐलान किया है और कालिंदी कुंज से हिंडन तक जाने वाले प्रमुख मार्ग (एमपी-3) की हालत सुधारने के लिए सफाई अभियान शुरू हुआ है। अपराध जगत की खबरों में गणतंत्र दिवस से पहले अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक युवक की हत्या, और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास करने वाले तीन वाहन चोरों की गिरफ्तारी प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त, बाल भवन में आयोजित मेले में एआई (AI) के युग में भी साहित्य के प्रति युवाओं के उत्साह को दर्शाती एक रिपोर्ट भी प्रकाशित हुई है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
जनसत्ता के ‘देश‘ पन्ने पर प्रकाशित खबरों का मुख्य आकर्षण झारखंड हाई कोर्ट का वह निर्णय है जिसमें ईडी (ED) कार्यालय पर छापेमारी को ‘पूर्व नियोजित’ बताते हुए पुलिस जांच पर रोक लगा दी गई है। राजनीतिक क्षेत्र में, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा 20 जनवरी को होने की संभावना जताई गई है, जबकि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में युवा मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की समय सीमा 19 जनवरी तक बढ़ा दी है। न्यायिक खबरों में, सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की याचिका खारिज कर दी है, जिससे उनके खिलाफ ‘जाली नोट और घूसखोरी’ मामले में महाभियोग प्रक्रिया आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। इसके अतिरिक्त, कांग्रेस ने किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रशिक्षु अधिकारियों से समाज के हाशिए पर खड़े लोगों की बात सुनने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली वंदे भारत शयनयान ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, यह भी खबर इस पन्ने पर है।
जनसत्ता के ‘दुनिया’ पन्ने पर प्रकाशित खबरों का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और राष्ट्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई है। सबसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खबर में, वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर उन्हें अपना नोबेल शांति पुरस्कार पदक भेंट किया है। वहीं, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उसे ‘संकीर्ण सोच’ और झूठ का सहारा न लेने की नसीहत दी है। भू-राजनीतिक तनावों के बीच, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ईरान संकट को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और ईरानी राष्ट्रपति पेजेस्कियान से फोन पर बातचीत की। घरेलू खबरों में, ईडी (ED) ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अल फलाह विश्वविद्यालय की 140 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर ली हैं। इसके अलावा, एक विस्तृत रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में उम्र बढ़ने के साथ बच्चों के गोद लिए जाने की दर कम हो रही है, जिससे बड़ी उम्र के बच्चे परिवार पाने से वंचित रह रहे हैं।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
जनसत्ता के खेल पन्ने पर प्रकाशित खबरों में महिला क्रिकेट प्रमुख है, जहां बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। बैडमिंटन की दुनिया से निराशाजनक खबर है कि इंडिया ओपन में लक्ष्य सेन की हार के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है, और टूर्नामेंट स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम की लचर सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए हैं। शतरंज में, टाटा स्टील मास्टर्स का आगाज हो चुका है जहाँ गुकेश का मुकाबला सिंदारोव से होने की खबर है। फुटबॉल जगत में आर्थिक संकट की खबर है, जिसके तहत आईएसएल (ISL) की टीम एफसी गोवा के खिलाड़ियों ने वेतन कटौती स्वीकार कर ली है। इसके अतिरिक्त, अंडर-19 विश्व कप में अमेरिका को हराने के बाद अब भारतीय टीम की अगली भिड़ंत बांग्लादेश से होने की जानकारी दी गई है।
