जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शुक्रवार (16 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के 16 जनवरी 2026 के मुख्य पेज पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की बड़ी खबरें हैं, जिनमें प्रवर्तन निदेशालय की जांच में बाधा के आरोपों पर पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, मुंबई नगर निकाय चुनाव के पूर्व सर्वे में भाजपा नीत महायुति को बहुमत मिलने का अनुमान, दिल्ली में घने कोहरे और 2.9 डिग्री तक गिरे न्यूनतम तापमान की ठिठुरन, ईरान में बढ़ते तनाव के चलते हवाई क्षेत्र बंद होने और वहां फंसे भारतीयों की वापसी की तैयारी, गणतंत्र दिवस पर भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते की संभावना, शहरी बेरोजगारी दर के 6.7 प्रतिशत तक पहुंचने की चिंता, नासा द्वारा अंतरिक्ष से पहली बार मेडिकल इमरजेंसी रिटर्न की सफलता, हिमाचल के सिरमौर में आग से चार लोगों की मौत और अकाल तख्त के सामने पेश हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आदि शामिल हैं।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली के पेज पर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़ी कई अहम खबरें हैं, जिनमें विधानसभा द्वारा विवादित टिप्पणी के मामले में आतिशी को 19 जनवरी तक जवाब देने का नोटिस, उपराज्यपाल द्वारा चार सरकारी अस्पतालों में 4002 नए पदों के सृजन की मंजूरी, डीडीए की कर्मयोगी आवास योजना में 24 घंटे के भीतर 60 फीसदी फ्लैटों की बिक्री, कड़ाके की ठंड को देखते हुए 447 रैन बसेरों की व्यवस्था, पुलिस मुठभेड़ में लॉरेंस गिरोह के दो गुर्गों की गिरफ्तारी और 10 से 18 जनवरी तक प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले से जुड़ी जानकारी शामिल है।
दिल्ली आसपास के पेज में राजधानी से जुड़ी अहम खबरों का विस्तार है, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली के युवा डीडीए के खेल परिसरों की सुविधाओं का पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, वहीं नगर निगम के बजट में किसी नए टैक्स का प्रावधान नहीं किया गया है। इसके अलावा दिल्ली सांख्यिकी पुस्तिका-2025 के हवाले से हर व्यक्ति के पास औसतन दो मोबाइल होने, पुराने वाहनों के वीआईपी नंबर नए वाहनों पर लगवाने के बढ़ते चलन, अलग-अलग इलाकों में हत्याओं और मोबाइल स्नैचर्स पर पुलिस की कार्रवाई, साथ ही प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में पुरातत्व और लोक कला से जुड़ी किताबों के प्रति लोगों की बढ़ती दिलचस्पी का जिक्र भी किया गया है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश पेज पर मुख्य समाचार के रूप में गृह मंत्रालय द्वारा ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे साइबर अपराधों से निपटने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति के गठन की जानकारी दी गई है, जिसकी सूचना सुप्रीम कोर्ट को दी गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जयपुर में सेना दिवस के अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है और यह भारतीय सेना के साहस का प्रतीक है। पेज पर अन्य प्रमुख खबर उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव को रोकने के लिए नए नियमों के अधिसूचित होने की है, जिसके तहत अब विश्वविद्यालयों में ‘इक्विटी समितियां’ बनाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी है कि वह मतदाता पंजीकरण के दौरान केवल नागरिकता की जांच कर सकता है, उसे किसी को देश निकाला देने का अधिकार नहीं है। वहीं, झारखंड से जुड़ी एक खबर में रांची पुलिस द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय से CCTV फुटेज जब्त करने का जिक्र है, जो एक पूर्व सरकारी कर्मचारी द्वारा मारपीट के आरोपों की जांच से संबंधित है।
अंतरराष्ट्रीय खबरों के केंद्र में ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ता तनाव है। खबरों के अनुसार, ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों और बिगड़ते हालातों के बीच भारत सरकार ने वहां मौजूद लगभग 10,000 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने (एयरलिफ्ट) की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसका पहला विमान आज दिल्ली पहुंच सकता है। इसी तनाव के बीच अमेरिका ने ईरान के व्यापारिक साझेदारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिसका असर भारत और चीन जैसे देशों पर पड़ सकता है। इसके अलावा, रूस द्वारा एक ब्रिटिश राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश देने और सिंगापुर में विपक्षी नेता प्रीतम सिंह को झूठ बोलने का दोषी पाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने जैसी खबरें भी प्रमुखता से छपी हैं।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल जगत की मुख्य खबरों में क्रिकेट और बैडमिंटन का दबदबा है। क्रिकेट में अंडर-19 विश्व कप के दौरान हेनिल पटेल के पांच विकेटों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने अमेरिका को हरा दिया। घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की टीम अमन के शतक की मदद से कर्नाटक को हराकर फाइनल में पहुंच गई है, जबकि महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। बैडमिंटन में भारत के लिए दिन मिला-जुला रहा; लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन श्रीकांत और प्रणय प्रतियोगिता से बाहर हो गए। अन्य खबरों में, खिलाड़ियों के विद्रोह के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने नजमुल को अहम पद से हटा दिया है और भाला फेंक खिलाड़ी सचिन को विशेष प्रशिक्षण उपकरण देने के लिए ‘मिशन ओलंपिक सेल’ ने मंजूरी दे दी है। लंबी कूद में कुशाल मोहम्मद ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
