जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है सोमवार (12 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
आज के जनसत्ता के पहले पेज में राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं को प्रमुखता दी गई है। मुख्य खबरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमनाथ यात्रा का जिक्र है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोमनाथ के पुनर्निर्माण का विरोध करने वाले अभी भी सक्रिय हैं, तो उन्हें हराना ही होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार के नोटिस पर एक्स ने गलती स्वीकार की है। 600 से ज्यादा अकाउंट्स भी हटा दिए गए हैं। वहीं एक अहम खबर दिल्ली एनसीआर को लेकर है, जहां लगातार ठंड का प्रकोप जारी है। पारा 5 डिग्री तक से नीचे जा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन चार दिन ऐसा ही रहने का अनुमान है। वहीं एक अहम खबर ईरान को लेकर हैं, जहां लगातार सत्ता विरोधी विरोध प्रदर्शन तेज हो रहा है। इसे दबाने के लिए सरकार ने जवाबी एक्शन लिया, जिसके चलते 538 लोगों की मौत की खबर है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली की अहम खबरों की बात करें तो इसके पेज पर एक खबर अनापत्ति प्रमाण पत्र के बिना सड़क की खुदाई पर मनाही को लेकर है। नियमों के उल्लंघन पर पुनर्स्थापना शुल्क भी वसूला जाएगा। इसके अलावा एक खबर जलभराव से छुटकारे को लेकर है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा है कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में व्याप्त जलभराव की समस्या से निपटने के लिए चार बड़ी जल निकासी परियोजनाओं को गति प्रदान की है। वहीं एक खबर गुरु तेग बहादुर मुद्दे पर हुए आप के विरोध प्रदर्शन की है। इसके चलते सौरभ भारद्वाज समेत कई नेता हिरासत में लिए गए थे लेकिन उन्हें बाद में छोड़ दिया गया। एक खबर तुर्कमान गेट हिंसा मामले को लेकर है, जिसमें दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली के आस-पास की खबरों वाले पेज की बात करें तो पहली खबर नोएजा में आठवी तक के स्कूलों को लेकर है, जिन्हें 8वीं कक्षा तक बंद रखा गया है। इसके अलावा एक खबर नोएडा में साइबर ठगी को लेकर है, जिसमें नोएडा में एक आईटीबीपी के जवान से 51 लाख रुपये की ठगी का जिक्र है। वहीं एक खबर नोएडा में स्वचलित वाहन निरीक्षण को लेकर खबर है, जो कि अगले महीने खुलकर सकते है, लोग लंबे वक्त से इसके खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
राष्ट्रीय पेज की खबरों की बात करें तो पहली खबर एक्स को लेकर है, जिसने सरकार की बातों को मानते हुए अपनी गलती स्वीकारी है। प्लेटफॉर्म ने 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट किए हैं, और 4000 के करीब पोस्ट भी हटाए हैं। एक अहम खबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की है। उन्होंने कहा है कि आरएसएस बदल नहीं रहा है, बल्कि समय के साथ धीरे-धीरे विकसित हो रहा है। एक खबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को लेकर है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि मुझे झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की गई। उन्होंने पूर्ववर्ती एमवीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं एक अहम खबर कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल को लेकर है, जिन्हें यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
दुनिया के पेज की खबरों की बात करें तो पहली खबर ईरान को लेकर जहां जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसको लेकर अमेरिका ने कहा कि अगर ईरान ने प्रदर्शनकारियों पर बल का इस्तेमाल किया तो वह उस पर हमला कर देगा। इस पर ईरान की तरफ से भी धमकी दी गई कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो ईरान इजराइल और अमेरिका को भी निशाना बनाएगा। इसके अलावा एक खबर जर्मनी के चांसल फ्रेडरिक मर्ज को लेकर है, जो कि भारत दौरे पर हैं। वे गुजरात के अहमदाबाद में पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। वहीं एक खबर यह भी है कि एलओसी में देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। इसको लेकर सेना अलर्ट मोड पर है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल के पेज की मुख्य खबरों की बात करें तो पहली खबर भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच को लेकर है, जिसे भारत ने चार विकेट से जीत लिया। हालांकि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने शतक से चूक गए। इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग को लेकर खबर है। गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को चार रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है।
एक खबर टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस को लेकर है। उन्होंने कहा है कि फिटनेस के लिए हमें एक दूसरे को प्रेरित करना होगा। इसके अलावा एक खबर महिला प्रीमियर लीग के आज होने वाले मैच को लेकर है, जो कि आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच होगा। इस मैच में आरसीबी अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। वहीं आज यूपी वॉरियर्स को एक कठिन चुनौती मिलने वाली है।
