जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है रविवार (11 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

आज के जनसत्ता के पहले पेज में राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं को प्रमुखता दी गई है। मुख्य खबरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमनाथ यात्रा और ‘ओमकार मंत्र’ के जाप के साथ-साथ जर्मन चांसलर के आगामी भारत दौरे और अहमदाबाद में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता का उल्लेख है। अंतरराष्ट्रीय खबरों में बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या और भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा शामिल है। क्षेत्रीय खबरों में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखने की मांग और दिल्ली नगर निगम द्वारा पंजाब के अधिकारियों को नोटिस भेजने जैसी खबरें प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी के सर्राफा व्यापारियों द्वारा चेहरा ढके हुए ग्राहकों को आभूषण न बेचने का निर्णय और एक सड़क दुर्घटना की खबर भी इस पेज पर दी गई है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

यह ‘जनसत्ता’ समाचार पत्र का ‘राजधानी दिल्ली’ पेज मुख्य रूप से दिल्ली की स्थानीय खबरों पर केंद्रित है। इस पृष्ठ की मुख्य खबर संकरी सड़कों पर बेहतर संपर्क के लिए सात मीटर की छोटी बसें चलाने की योजना और केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव के बारे में है। अन्य महत्वपूर्ण समाचारों में नरेला को शिक्षा केंद्र बनाने के लिए ₹1,300 करोड़ की योजना, शालीमार बाग में एक महिला की गोली मारकर हत्या, और खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के सरकारी संकल्प का जिक्र है। साथ ही, पुरानी रंजिश में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और महापौर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन जैसी कानून-व्यवस्था व राजनीतिक हलचल से जुड़ी खबरें भी इस पेज पर प्रमुखता से दी गई हैं।

‘दिल्ली-आसपास’ के पेज में मौसम और राजधानी की महत्वपूर्ण गतिविधियों को स्थान दिया गया है। इस पेज की सबसे बड़ी खबर कड़ाके की ठंड को लेकर है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक गिर सकता है और अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने के आसार हैं। इसके साथ ही, दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला शुरू होने की जानकारी दी गई है, जिसका उद्घाटन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया। उन्होंने पुस्तकों को पीढ़ियों को जोड़ने वाला और सभ्यताओं को संजोने वाला बताया है। अन्य खबरों में तुर्कमान गेट हिंसा मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी, अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों की धीमी गति पर चिंता, और नरेला में पुरानी रंजिश के कारण हुई हत्या के मामले में तीन भाइयों की गिरफ्तारी का उल्लेख है।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश पेज पर महत्वपूर्ण राजनीतिक, कानूनी और दुर्घटना से जुड़ी खबरों को शामिल किया गया है। इस पेज की प्रमुख खबर ओडिशा के राउरकेला में एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़ी है, जिसमें तकनीकी खराबी के बाद ‘इंडिया वन एयर’ के नौ-सीटर विमान को खेत में उतारा गया और सभी 6 यात्री सुरक्षित बच गए। राजनीतिक हलचल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर प्रहार और केरल के पलक्कड़ से कांग्रेस से निष्कासित विधायक की यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तारी की खबर प्रमुखता से दी गई है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के हुगली में हुई एक दुखद घटना और उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों का भी इस पेज पर उल्लेख है।

दुनिया पेज में अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरों को जगह दी गई है। पेज की मुख्य खबर भारत-अमेरिका संबंधों पर केंद्रित है, जिसमें सर्जियो गोर ने दोनों देशों के बीच व्यापार और सहयोग के अपार अवसरों का जिक्र किया है। अन्य समाचारों में उत्तर कोरिया द्वारा दक्षिण कोरिया को सीमा पार ड्रोन उड़ाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी और बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की दुखद हत्या की खबर प्रमुख है। वहीं राष्ट्रीय खबरों में दिल्ली विधानसभा द्वारा पंजाब के तीन अधिकारियों को नोटिस भेजने, महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी संजय पांडे के खिलाफ प्राथमिकी की सिफारिश और कश्मीर के शोपियां में तापमान शून्य से नीचे गिरने की जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त, ब्रिटेन द्वारा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हस्तक्षेप के आग्रह और पाकिस्तान द्वारा नई मिसाइल के परीक्षण जैसी खबरें भी इस पेज पर शामिल हैं।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल पेज पर खेल जगत की कई महत्वपूर्ण खबरें दी गई हैं। क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बड़ौदा में होने वाले पहले वनडे मैच को लेकर काफी चर्चा है, जिसमें ऋषभ पंत के चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर होने की खबर प्रमुख है। वहीं, भारतीय अंडर-19 टीम ने स्कॉटलैंड को 121 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेली और वे अंडर-19 विश्व कप का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं। महिला क्रिकेट (WPL 2026) की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से करारी शिकस्त दी है, जबकि गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 10 रनों से हराया है। इसके अलावा, भारतीय फुटबॉल के घरेलू सत्र (ISL 2025-26) के फरवरी में शुरू होने की संभावना पर भी प्रकाश डाला गया है।

जनसत्ता सरोकार के समसामयिक, विमर्श, साहित्य और विविध पेजों की विशेष खबरों और लेखों के लिए इन लिंकों पर क्लिक करें

समसामयिक पेज पर सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने वाले इंदौर में दूषित पानी के ज़हर बनते हालात पर ‘दूषित जल, ज़हर’ शीर्षक से एक विस्तृत एक्सप्लेनर प्रकाशित है, जिसमें पूरे मामले की पृष्ठभूमि, कारण और असर को विस्तार से समझाया गया है। विमर्श पेज पर पी. चिदंबरम, तवलीन सिंह, राकेश सिन्हा और सुधीश पचौरी के साप्ताहिक कॉलम शामिल हैं, जो समकालीन राजनीति, समाज और विचारों पर गंभीर दृष्टि डालते हैं। साहित्य पेज पर कहानी आगमन, बाल कथा बारी-बारी जिम्मेदारी, मार्गदर्शन स्तंभ हर उम्र हो सकती है नई और शतायु चित्रकार की सक्रिय कूची जैसी रचनात्मक व प्रेरक सामग्री प्रकाशित है। वहीं विविध पेज पर नुस्खे में शकरकंद में छिपे सेहत के राज, पुस्तक संस्कृति में मीडिया साक्षरता का महत्व, जीवनशैली में ज्ञानार्जन के साथ चेतना की ज़रूरत, रसोई में अदरक-आलू और अरबी मसाला बनाने की विशेष विधि तथा सेहत पेज पर सर्दी में लापरवाही से होने वाली परेशानियों पर उपयोगी सामग्री दी गई है।