जम्मू कश्मीर के सुंजुवां आर्मी बेस के पास फायरिंग की खबर आई है। समाचार एजेंसी ने एक डिफेंस ऑफिसियल के हवाले से लिखा कि जम्मू के सुंजुवां आर्मी बेस स्टेशन में आतंकवादियों द्वारा बेस के बाहर से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। अपराधियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर ली है।
36 इन्फेंट्री ब्रिगेड को बनाया निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हमला सुबह 11 बजे हुआ। आतंकियों ने आर्मी बेस पर तैनात 36 इन्फेंट्री ब्रिगेड को निशाना बनाया। हमले के जवाब में सेना के जवानों ने भी गोलीबारी की। सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर आतंकियों को खोज रही है। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया है।
इससे पहले फरवरी 2018 में भी आतंकियों ने इसी आर्मी कैंप पर हमला किया था। इसमें तीन सैनिक शहीद हुए थे और एक नागरिक की भी मौत हुई थी। बाद में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।
भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकती है दोस्ती, क्या है भारतीयों की राय? सर्वे से जानिए
इससे 2 दिन पहले सुरक्षा बलों ने 31 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। बता दें कि आतंकवादियों की गतिविधि देखे जाने के बाद घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों और भारतीय सेना के बीच गोलीबारी शुरू हो गई थी। पिछले हफ्ते ही जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए थे।
इसी महीने होंगे विधानसभा चुनाव
जम्मू कश्मीर में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आतंकी हमले लोगों की चिंता भी बढ़ा रहे हैं। पिछले कुछ महीनो में जम्मू में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। हालांकि सुरक्षा बलों ने भी कई आतंकियों को ढेर किया लेकिन हमारे कई जवान भी शहीद हुए हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर है और जम्मू में भी सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई गई है।