जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में बुधवार को आतंकवादियों के हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने जवानों से उनके हथियार भी छीन लिए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सीमा सुरक्षा बल के एक दल पर गोलीबारी की। इसमें दो जवान घायल हो गये। इसके बाद दोनों जवानों को अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिये तलाश अभियान शुरू किया गया है।
बता दें कि हाल ही में सुरक्षाबलों ने घाटी में कई आतंकी मार गिराए हैं। बीते मंगलवार को श्रीनगर के नवाकदल में हुए मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकी मार गिए थे। मारे गए आतंकियों में एक अलगाववादी गुट हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का छोटा बेटा जुनैद खान था। दूसरा आतंकवादी तारिक अहमद शेख पुलवामा का रहने वाला था।
लश्कर-ए-तैयबा को सहयता पहुंचाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के चार सहयोगियों को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने मुजफ्फर अहमद डार, मुद्दसीर अहमद लोन, यूनिस वाज्वा को गिरफ्तार किया। ये सभी बुडरान के रहनेवाले हैं।
वहीं, पोश्कर खाग के रहने वाले नजीर अहमद शेख को भी गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इन लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, पिस्तौल, एक ग्रेनेड और हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इस इलाके में सक्रिय लश्कर के आतंकवादियों को ये लोग शरण और अन्य सहयता पहुंचाते थे। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच जारी है।
क्लिक करें Corona Virus, COVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस।