Live Update: सेना प्रमुख, जनरल बिपिन रावत ने कहा कि PoK में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाने के लिए तोपखाने की तोपों का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि जब से Article 370 को जम्मू-कश्मीर से निरस्त किया गया, तब से हमें राज्य में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के लिए सीमा पार से आतंकवादियों के घुसपैठ के बार-बार इनपुट मिल रहे थे। उन्होंने बताया कि घाटी में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन जाहिर है कि पाक और पीओके में कुछ आतंकवादी और एजेंसियां सक्रिय हैं। वे शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।
भारतीय सेना (Indian Army) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के तंगधार सेक्टर में हुए सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब दिया है। जवाबी कार्रवाई में 22 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं, जबकि 11 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं। अब तक पाकिस्तान आर्मी का एक हेड क्वार्टर भी तबाह हो चुका है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) खुद कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत के डिप्टी हाईकमिश्नर गौरव अहलूवालिया को समन जारी किया है। यह कदम भारत की तरफ आतंकी कैंंपों पर की गई कार्रवाई के बाद उठाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने आर्टिलरी गन्स का इस्तेमाल कर पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आंतकी कैंपों पर हमला बोला है। बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) के बाद यह पाकिस्तानी की सीमा में पनप रहे आतंकियों पर भारत का एक और करारा हमला है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे। इसमें एक आम नागरिक की भी मौत हुई थी।
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा, ‘मोदी जी की सरकार जब भी किसी बड़े राज्य में चुनाव होते हैं, तब-तब सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कुछ करती है। अब मूल मुद्दों से ध्यान भटकाकर सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति की जाएगी।’
Highlights
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा पिछले दो महीनों से, पाकिस्तान ने भारत से डाक सेवा बंद कर दी है। यह सीधे तौर पर विश्व डाक संघ के मानदंडों का उल्लंघन है।
पिछले 48 घंटों से, कश्मीर से आतंकवादियों को बाहर निकाने के प्रयास किया जा रहा है, पाकिस्तान तरफ से लगातार गोलाबारी जारी है। हमारी सेनाओं को एक बार फिर से आतंकी लॉन्च पैड्स को नष्ट करना पड़ा ।
PAK सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर रविवार से ही भारत के खिलाफ ट्वीट कर रहे है। आसिफ गफूर ने ट्वीट कर दावा किया है कि भारत जिन आतंकी कैंपों को तबाह करने की बात कर रहा है वह गलत है। उन्होंने लिखा है कि PoK में ऐसे कोई कैंप थे ही नहीं, इतना ही नहीं उन्होंने फिर विदेशी मीडिया को चेकिंग करने के लिए न्योता दिया है।
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के बार- बार संघर्ष विराम उल्लंघन करने पर रविवार को पूर्व सेनाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा कि पूंछ को सीधा करने में कई बार समय लगता है। हमारी सेना जरूरत पड़ने पर हमेशा कार्रवाई के लिए तैयार रहती है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि वह सोमवार (21 अक्टूबर) को लेह के दौरे पर जाएंगे। राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में एक पुल का उद्घाटन करेंगे, जो चीन से लगी सीमा पर पहुंचने में ट्रेवल टाइम कम करेगा। इसके अलावा वापसी में राजनाथ सिंह पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा करेंगे।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने 6-10 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। सेना ने पीओके में 3 आतंकी शिविरों को भी नष्ट कर दिया।
भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह जीओसी-इन-सी, उत्तरी कमान ने आज सियाचिन में अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिक क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने सेशन तैयारियों की समीक्षा की और उनके कठिन संघर्षों के लिए सभी रैंकों की सराहना की। उन्होंने सियाचिन युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि भी दी।
केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने पीओके में तीन आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया और कई सैनिकों को मार डाला। कहा कि उनका मानना है कि भारतीय सेना जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। दूसरे देश की सेना हमारी सीमाओं का उल्लंघन करती है तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी कल असम के पटगांव में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने जवानों को बधाई दी। बीएसएफ के जवानों ने दीपावली समारोह का आयोजन किया था।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत के डिप्टी हाईकमिश्नर गौरव अहलूवालिया को समन जारी किया है। यह कदम भारत की तरफ आतंकी कैंंपों पर की गई कार्रवाई के बाद उठाया गया।
गुजरात: वड़ोदरा के छानी जकातकांता इलाके में एक इमारत ढह गई, जबकि इस इमारत को गिराने का काम चल रहा था। अग्निशमन अधिकारी ओम जडेजा ने कहा- "10 लोग इस काम में शामिल थे, जिनमें से 5 लोग खुद को बचाने में कामयाब रहे। फ़िलहाल बचाव अभियान जारी है।"
जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में आज पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद की स्थिति पर रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से बात की है। रक्षा मंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सेना प्रमुख से उन्हें अपडेट रखने के लिए कहा है।
पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के नौ सैनिकों को मार गिराया है। इसके साथ एक पाकिस्तानी सैनिक और 3 नागरिकों के मरने की भी बात कही है।
पाकिस्तान ने भारतीय सेना की तरफ से किए गए हमले की पुष्टि की। सैनिकों के मरने की भी पुष्टि हुई है। पाकिस्तान को अपनी हरकत का बड़ा अंजाम भुगतना पड़ा है।
बारामूला में आतंकी ने एक दुकानदार को गोली मार दी। इस हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई।
पाकिस्तान ने आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए गोलीबारी की थी। इस हमले में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे, वहीं एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। तंगधार सेक्टर में 3 अन्य घायल हो गए। इस हमले में दो कारें और दो गोशालाएं भी ध्वस्त हो गई। गोशालाओं में 19 मवेशी थे। वहीं एक घर एक चावल का गोदाम पूरी तरह से तबाह हो गया।
सूत्रों के हवाले से एएनआई ने लिखा, 'नीलम घाटी में चार लॉन्च पैड तबाह किए हैं। भारत के जवाब में पाकिस्तान आर्मी (Pak Army) के 4-5 जवान भी मारे गए, वहीं करीब 10 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है।'
पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे। इसमें एक आम नागरिक की भी मौत हुई थी।
भारतीय सेना (Indian Army) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के तंगधार सेक्टर में हुए सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने आर्टिलरी गन्स का इस्तेमाल कर पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आंतकी कैंपों पर हमला बोला है। बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) के बाद यह पाकिस्तानी की सीमा में पनप रहे आतंकियों भारत का एक और करारा हमला है।