North India Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है, पर्यटन स्थल गुलमर्ग, पहलगाम में भी सीजन की पहली स्नोफॉल हो गई है। इस वजह से तापमान में कमी आई है और ठंड बढ़ गई है। अब पहाड़ों पर बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ता है, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अब उत्तर भारत में भी ठंड बढ़ने जा ही है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अब ठंड दस्तक देने वाली है। पूरे उत्तर भारत में दिसंबर में शीतलहर का दौर देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, संभल, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज जैसे कई इलाकों में घना कोहरा परेशान करेगा, विजिबिलिटी कुछ कम रहेगी। इसके ऊपर वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हरियाणा में भी मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है।
दिल्ली में कम नहीं हो रहा Pollution
हिसार ने तो शुक्रवार को ही अपना सबसे ठंडा दिन देख लिया है, वहां पर न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया है। हरियाणा के ही बाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद, महेंद्रगढ़ जैसे इलाकों में घना कोहरा रहने के आसार हैं, तापमान में गिरावट भी दर्ज हो सकती है।
IMD वैज्ञानिक डॉक्टर सोमा सेन ने ANI से बात करते हुए कहा है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तर भारत में मौसम थोड़ा बदलेगा। जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है। लेकिन मैदानों में अभी बहुत बड़े बदलाव नहीं आने वाले हैं, हां कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान एक या दो डिग्री गिर सकता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसान दिखाई पड़ते हैं। तमिलनाडु के उत्तर तटीय इलाकों में भी बारिश हो सकती है।
वैसे इस समय तमिलनाडु में चक्रवात तूफान फेंगल (சூறாவளி ஃபெங்கல்) का भी जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। कई जगह पेड़ गिरे हैं, कई जगह बिजली गुल हो चुकी है। इस तूफान के बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें