कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने अब टारगेट किलिंग शुरू कर दी है। एक दूसरे राज्य के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर सुरक्षा बल पहुंच गए हैं और स्थानीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी भी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार जिस शख्स की हत्या हुई है वो बिहार का रहने वाला है। स्थानीय पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जबकि कारणों का पता अभी तक नहीं चला है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बीते बुधवार को ही उमर अब्दुल्ला ने राज्य के मुख्यमंत्री पर दी शपथ ली है।
जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर से जुड़े पुंछ और राजौरी समेत कई जगहों पर बीते गुरुवार को सुरक्षाबलों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद गुरुसाई टॉप इलाके में पुलिस और सेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। जानकारी के अनुसार जंगल में कुछ देर सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी भी हुई। इसको लेकर अभी तलाश जारी है। हालांकि कोई आतंकी अभी पकड़ा नहीं गया है।
गुरुवार को अब्दुल्ला ने ली थी सीएम पद की शपथ
हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर उमर अब्दुल्ला ने शपथ ली है। अब्दुल्ला के साथ 5 और मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सबको शपथ दिलाई थी। अब्दुल्ला कैबिनेट में जम्मू क्षेत्र से 3 जबकि कश्मीर घाटी से 2 विधायकों ने मंत्री बनें।
साल 2019 में केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को पूरी तरह से समाप्त कर दिया था। जिसके बाद करीब पांच साल बाद यहां चुनाव हुए जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला। वहीं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनी। उसको राज्य की 90 में से 42 सीटें मिली। जबकि कांग्रेस के 6 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे। वहीं बीजेपी 29 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बनीं।