Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला सरकार के बाद उनके मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। केंद्रशासित प्रदेश के 5 मंत्रियों में 24 विभागों का बंटवारा हुआ है। इसके अलाव अन्य महत्वपूर्ण विभाग उमर अब्दुल्ला ने अपने पास भी रखे हैं। वहीं कैबिनेट के पहली बैठक में जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव पास हुआ है।
दिलचस्प बात यह है कि उमर अब्दुल्ला ने अपनी कैबिनेट में शामिल विधायक सतीश शर्मा को सबसे ज्यादा सात विभाग दिए हैं। कैबिनेट की पहली बैठक में जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बनाने को लेकर प्रस्ताव भी पास किया गया है। हालांकि इसको लेकर आखिरी फैसला केंद्र सरकार को ही लेना है।
अब्दुल्ला कैबिनेट में इन मंत्रियों को मिले विभाग
राज्य के कैबिनेट मंत्रियों में किया गया विभागों का बंटवारा कुछ इस प्रकार है-
- सुरेंद्र चौधरी (डिप्टी CM): इंड्रस्टीज, R&B, माइनिंग, लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट और स्किल डेवलपमेंट
- सकीना इतू: हेल्थ, स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन और सोशल वेलफेयर
- जावेद राणा: जलशक्ति, फॉरेस्ट, ट्राइबल अफेयर्स और एनवायरनमेंट
- जावेद अहमद डार: एग्रीकल्चर प्रोडक्शन, रूरल डेवलपमेंट और पंचायती राज, कोऑपरेटिव, चुनाव
- सतीश शर्मा: फुड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, ट्रांसपोर्ट, साइंस, टेक्नोलॉजी, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, यूथ सर्विस, स्पोर्ट्स और एआरआई एंड ट्रेनिंग
मोदी सरकार के पास जाएगा प्रस्ताव
श्रीनगर के सिविल सचिवालय में कैबिनेट की पहली बैठक हुई। इस बैठक में जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने का प्रस्ताव भी पास किया है। इस प्रस्ताव को अब केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल रहीम राधर को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर चुना गया है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। ऐसे में गठबंधन ने आसानी से बहुमत तो हासिल कर लिया लेकिन कांग्रेस का कहना है कि वह सरकार में शामिल नहीं होगी, बल्कि बाहर से समर्थन करेंगी।
हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव में 42 सीटें जीती हैं और उसे 4 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है, जिसके चलते उसे बहुमत के लिए कांग्रेस की जरूरत भी नहीं है।