जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के गुडार इलाके में चल रहे एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर हो गया है। इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के एक जेसीओ भी घायल हैं। भारतीय सेना द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई को अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने X पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू कश्मीर पुलिस को खुफिया सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कुलगाम के गुडार जंगल में संयुक्त तलाश अभियान चलाया।”

इसमें कहा गया है कि सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकवादियों को ललकारा जिस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पोस्ट में आगे कहा गया,  “जिसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई और एक आतंकवादी मारा गया वहीं एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल हो गए।”’

जम्मू के आरएस पुरा में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

बीएसएफ ने जम्मू संंभाग में आरएस पुरा सेक्टर में रविवार रात को एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्त में लिया है। यह व्यक्ति इंंटरनेशनल बॉर्डर पार कर भारत में घुसा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए पाकिस्तानी व्यक्ति की पहचान सिराज खान (29 साल) के रूप में हुई है। उसके पास से 30 पाकिस्तानी रुपये भी बरामद हुए हैं।

सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि जब यह शख्स इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस कर रहा था, तब बीएसएफ ने उसे चेतावनी देते हुए दो से तीन राउंड फायर भी किए लेकिन वो फिर भी भारतीय क्षेत्र में आ गया। बीएसएफ ने बताया कि सिराज खान से पूछताछ की जा रही है कि उसने सीमा रेखा क्यों पार की।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में 90 फीसदी से अधिक सामूहिक कब्रें आतंकियों की, नए अध्ययन में सामने आई जानकारी