Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बिलावर तहसील के कोग-मंडली में रविवार को दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बीते दिन हुई मुठभेड़ के दौरान हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। बाद में उन्होंने भी देश के लिए अपना बलिदान दे दिया। इतना ही नहीं इस एनकाउंटर में दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं।

जम्मू जोन के एडीजीपी आनंद जैन ने एक पोस्ट में कहा, ‘गांव कोग (मंडली) में चल रहे ऑपरेशन में कठुआ पुलिस के एचसी बशीर अहमद ने एक आतंकवादी को मार गिराते हुए अपने कर्तव्य का सर्वोच्च बलिदान दिया। हालांकि, उन्होंने दम तोड़ दिया, जबकि पुलिस उपाधीक्षक सुखबीर और एएसआई नियाज सहित अन्य अधिकारियों की हालत स्थिर है।”

गांव में सर्च ऑपरेशन जारी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव में तीन से चार आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जब सिक्योरिटी फोर्स गांव के पास पहुंची तो आंतकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इसके बाद इस मुठभेड़ में कॉन्स्टेबल बशीर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन एक आतंकी को ढेर करने में भी सफल हो गए।

Kathua  Encounter: एक गाइड और दो आतंकी… मददगार के न आने पर रास्ता भटके दहशतगर्द

अधिकारी ने यह भी बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और बाकी आतंकियों को ढेर करने के लिए अभियान जारी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकियों के खात्मे के लिए अभियान जारी रहेगा। केंद्रशासित प्रदेश में 2019 के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

कुलगाम में भी किए 2 आतंकी ढेर

बीते दिन केवल कठुआ में ही आतंकियों से मुठभेड़ नहीं हुई बल्कि कुलगाम में भी आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। गोलीबारी में 4 जवान और कुलगाम के एएसपी घायल हो गए थे।

वहीं पुलवामा में 27 सितंबर को जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगी अरेस्ट हुए थे और पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा में टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी सहयोगियों को अरेस्ट किया था। यह सभी युवाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग देते थे। इन सभी के पास 5 IED, 30 डेटोनेटर, IED की 17 बैटरी, 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 25 राउंड, 4 हैंड ग्रेनेड और 20 हजार कैश बरामद हुआ।