जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधान हटाए जाने के बाद से राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती नजरबंद हैं। इस दौरान महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती सोशल मीडिया पर अपनी मां के हवाले से बातें शेयर करती रही हैं और सरकार के इस कदम के खिलाफ काफी मुखर रही हैं।
अब इल्तिजा मुफ्ती ने खुलासा किया है कि वह अपनी मां महबूबा मुफ्ती से किस तरह संपर्क करती हैं। इल्तिजा मुफ्ती ने महबूबा मुफ्ती के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक ट्वीट कर बताया है कि वह लंच बॉक्स में रोटियों के बीच पत्र रखकर आपस में संपर्क करती हैं।
इल्तिजा मुफ्ती ने अपने पोस्ट में लिखा कि “आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद मेरी मां को नजरबंद किए जाने के बाद से, बीते 6 माह के दौरान के हालात का उल्लेख करने के लिए शब्दों ने मुझे बचाया है। खासकर मैं उस हफ्ते को कभी नहीं भूल सकती, जिस हफ्ते उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।”
इल्तिजा ने बताया कि ‘मैंने कुछ दिन काफी तनाव में गुजारे, जब तक मुझे एक टिफिन बॉक्स में एक मुड़ा-तुड़ा नोट नहीं मिला। इस टिफिन में घर का बना खाना था, जो मेरे लिए भेजा गया था।’
इल्तिजा ने बताया कि इस नोट में उनकी मां महबूबा मुफ्ती ने उनका ट्विटर अकाउंट इस्तेमाल करने के प्रति चेताया था। इल्तिजा के अनुसार, नोट में लिखा था कि “उन्होंने (अथॉरिटीज) मुझसे कहा है कि मैं (महबूबा मुफ्ती) बातचीत के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकती। यदि कोई मेरे लिए ऐसा करता है तो उसे हिरासत में ले लिया जाएगा। लव यू एंड मिस यू।”
इल्तिजा ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी मां को चिट्ठी कैसे भेजी? इल्तिजा की पोस्ट के अनुसार, “मेरी दादी ने इसका तरीका निकाला। जिसके तहत मैंने एक लिफाफे में चिट्ठी लिखकर उसे सावधानी पूर्वक एक रोटी के बीच में रख दिया।”
इल्तिजा ने दावा किया कि इसी तरह उन्होंने स्टेट गेस्ट हाउस में बंद अपनी मां से कई बार संपर्क साधा। बता दें कि महबूबा मुफ्ती बीते 6 माह से नजरबंद हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें उनके घर शिफ्ट किया जा सकता है, लेकिन यहां भी उन्हें नजरबंद ही रखा जाएगा, क्योंकि उन पर PSA लगा दिया गया है।