जम्मू कश्मीर में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद शुक्रवार को Republic TV पर बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी की नेता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूख अब्दुल्लाह पर निशाना साधा। भाजपा नेता प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने कहा कि सच जो है कि ये ट्वीट करके के गुपकर गैंग चुप क्यों हो गए। आज कहां दुबक कर बैठे हुए यह लोग। मैं उमर अब्दुल्ला का ट्वीट पढ़ रही थी, जिसमें उन्होंने कहा है कि पीछे से वार किया है यह बहुत ही शर्मनाक बात है। अरे आप अपने पिता जी के बयान को देख लीजिए…
साल 2017 में 2 बार कहते हैं कि ये तो फ्रीडम फाइटर हैं। जब तक कश्मीर का हल नहीं होगा इनके हाथ में किताब की जगह पत्थर ही रहेगा। भाजपा नेता की बात सुनने के बाद शो में मौजूद एक पैनलिस्ट उन्हें टोकने लगे। इसपर एंकर गौरव आर्या ने उनका नाम लेते हुए कहा कि- बीच में मत बोले। हालांकि इसके बाद भी पैनलिस्ट ने एक बार फिर बीच में टोका।
आतंकी फायरिंग पर ट्वीट करके गुपकार गैंग वाले चुप क्यों हो गए?: भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा
देखिए ‘पूछता है भारत’ रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvzM0Z pic.twitter.com/8SbQFOghob
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) February 19, 2021
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है। बाराजुल्ला इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार दोपहर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शहीद दोनों जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं।
इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी एके-47 लेकर घात लगाते हुए दिख रहा है।
खास बात है कि आतंकी मार्केट के बीच में नजर आ रहा है और उसके हाथ में एके-47 दिखाई दे रही है. आतंकी की पहचान की जा रही है। साथ ही आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।