Jammu-Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (8 अक्टूबर) को आए। उधमपुर वेस्ट विधानसभा सीट से भाजपा के पवन कुमार गुप्ता ने 20 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। कांग्रेस 26 हजार से ज्यादा वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। निर्दलीय उम्मीदवार जसवीर सिंह तीसरे नंबर पर रहे। 12 में से 9 उम्मीदवारों को 1000 से कम वोट मिले। 8 को 500 से कम वोट मिले।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise

भाजपा जीती

उधमपुर वेस्ट के नतीजे आ गए हैं। 14 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। भाजपा के पवन कुमार गुप्ता ने 20752 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने 47164 वोट मिले। कांग्रेस के सुमीत मंगोत्रा को 26412 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार जसवीर सिंह को 12556 वोट मिले। पवन गुप्ता ने 2014 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़कर चुनाव जीता था। जबकि दूसरे नंबर JKNNP उम्मीदवार बलवंत सिंह मनकोटिया रहे थे।

Udhampur West Assembly Election Results 2024 (उधमपुर वेस्ट विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024)-

पार्टीउम्मीदवारजीत
भाजपापवन गुप्ता 47164
कांग्रेससुमित मंगोत्रा 26412
Udhampur West Assembly Election Results 2024 (उधमपुर वेस्ट विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024)

साल 2014 का विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा साल 87 सीटों पर हुआ। जम्मू की 37, कश्मीर की 46 सीटों और लद्दाख की 6 सीटों पर वोटिंग हुई थी। 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में वोटिंग हुई।, जबकि 23 दिसंबर 2014 को चुनाव के परिणाम घोषित हुए। 87 में से 3 विधानसभा सीटों पर EVM के साथ VVPAT का इस्तेमाल किया गया था। तब कांग्रेस ने सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था।

किसको कितनी मिलीं थी सीटें

जम्मू-कश्मीर में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 65 फीसदी रहा था, लेकिन कोई भी दल पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सका था। भाजपा ने 25 सीटों के साथ 23 फीसदी वोट हासिल किए थे, वहीं पीडीपी ने 28 सीटों के साथ 22 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। सीटों के लिहाज से पीडीपी बड़ी पार्टी थी।