Jammu-Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर की नौशेरा विधानसभा सीट से मंगलवार (8 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। नेशनल क्रॉन्फ्रेंस ने इस सीट से 7800 से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली विधानसभा चुनाव हुए हैं। नौशेरा में दूसरे चरण में 25 सितंबर 2024 को मतदान हुआ था। यह हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल थी।

रविंद्र रैना हारे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार नौशेरा में 10 राउंड की काउंटिंग के बाद नेशनल क्रॉन्फ्रेंस के सुरिंदर कुमार चौधरी को 35069 वोट मिले। उन्हें 7819 वोट से जीत मिली। भाजपा के रविंद्र रैना को 27250 वोट मिले। बसपा के मनोहर सिंह को 1456 वोट मिले। दो अन्य उम्मीदवारों को 500 से कम वोट मिले।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise

जम्मू डिवीजन के राजौरी (Rajouri) जिले के नौशेरा (Nowshera) विधानसभा सीट से रविंदर रैना (Ravinder Raina) विधायक बने थे। यह वीआईपी सीट थी। जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद नौशेरा में राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आई है, और कई बड़े दलों जैसे बीजेपी, कांग्रेस, और अन्य स्थानीय दलों के उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ते रहे हैं।

लंबे समय तक यह सीट कांग्रेस के हिस्से में रही

लंबे समय तक यह सीट कांग्रेस के हिस्से में रही। यहां से पार्टी के बेली राम (Beli Ram) कई बार विधायक रहे हैं। 1996 में यहां से कांग्रेस के राधे श्याम शर्मा निर्वाचित हुए। उनके बाद रोमेश चंदर यहां से विधायक बने। 2014 में यहां से बीजेपी के रविंदर रैना निर्वाचित हुए।

2014 में नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 94729 मतदाता थे। इसमें से कुल वैध मतों की संख्या 7,5481 थी। उस बार बीजेपी उम्मीदवार रविंदर रैना ने यहां से जीत हासिल की और इस सीट से विधायक बने। उन्हें कुल 37,374 वोट मिले। जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सुरिंदर चौधरी कुल 27,871 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 9,503 वोटों से हार गए।

नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में 2014 के चुनाव की स्थिति

क्रम संख्याउम्मीदवार का नामपार्टीकुल वोट
1रविंदर रैनाबीजेपी37,374
2सुरिंदर चौधरीजेकेपीडीपी27,871
3रविन्द्र कुमार शर्माकांग्रेस5,342

2002 में नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 88,099 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 50,957 थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार रोमेश चंदर ने जीत हासिल की और इस सीट से विधायक बने। उन्हें कुल 20,511 वोट मिले। जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार राधे श्याम शर्मा कुल 16,037 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 4,474 वोटों से हार गए।

नौशेरा विधानसभा क्षेत्र में 2002 के चुनाव की स्थिति

क्रम संख्याउम्मीदवार का नामपार्टीकुल वोट
1रोमेश चंदरकांग्रेस20,511
2राधेश्याम शर्माजेकेएन16,037
3विश्विंदर देवनिर्दलीय9,424

नौशेरा विधानसभा क्षेत्र जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में स्थित है। यह विधानसभा क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में आता है और इसमें विविध सांस्कृतिक और धार्मिक पृष्ठभूमि के लोग रहते हैं। नौशेरा अपने रणनीतिक महत्व के कारण भी जाना जाता है, क्योंकि यह भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है और सीमा विवादों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहता है।