Jammu-Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज का दिन अहम है, आज यानी 8 अक्टूबर को राज्य में दस साल बाद हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं। इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत सभी पार्टियों ने जमकर चुनाव प्रचार किया है। वहीं, 90 सीटों वाली विधानसभा में एक सीट कठुआ की भी है। इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प देखने को मिला।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise

कठुआ सीट पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई और दोपहर 2 तक नतीजे भी साफ हो गए। बता दें कि कठुआ विधानसभा सीट से भाजपा ने भारी मतों के साथ जीत हासिल की है।

किस पार्टी से कौन था उम्मीदवार?

भाजपा ने कठुआ अनुसूचित सीट से इस बार डॉ. भारत भूषण को मैदान में उतारा था। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सुभाष चंद्र पर दांव खेला था। जबकी बहुजन समाज पार्टी ने संदीप माजोत्रा पर भरोसा जताया था।

Kathua (sc) Assembly Election Results 2024 (यहा देखें कठुआ (एससी) विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024)-

समयभाजपा से डॉ. भारत भूषणनेशनल कॉन्फ्रेंस से सुभाष चंद्रबसपा संदीप माजोत्रा
9 बजकर 30 मिनट9792 कुल मत, 1928 वोटों से आगे282 कुल मत7,864 कुल मत
10 बजकर 30 मिनट14777 कुल मत, 4363 वोटों से आगे
374 कुल मत10,414 कुल मत
सुबह 11 बजे18,812 कुल मत, 5,300 वोटों से आगे
646 कुल मत17,402 कुल मत
12 बजे32,506 कुल मत, 6,845 वोटों से आगे
1,127 कुल मत25,661 कुल मत
1 बजे45,024 कुल मत, 11,493 वोटों से आगे
1,539 कुल मत33,531 कुल मत
2 बजे45,344 कुल मत, 11,744
वोटों से जीते
1,548 कुल मत33,600 कुल मत
Kathua (sc) Assembly Election Results 2024 (कठुआ (एससी) विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024)

कठुआ विधानसभा हलका पूर्व में भी अनुसूचित वर्ग का गढ़ माना जाता रहा है। इस सीट पर अनुसूचित वर्ग ही जीत का पैमाना तय करता है। 2014 के विधानसभा चुनाव में भी बसपा के तत्कालीन प्रत्याशी सोमराज मजोत्रा ने भाजपा को कांटे की टक्कर दी थी।

कांग्रेस और NC गठबंधन में लड़ रहे चुनाव

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया है। राज्य की 90 सीटों में से कांग्रेस जहां 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनके अलावा पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी, जिनमें बनिहाल, डोडा, भद्रवाह, नगरोटा और सोपोर शामिल है।

तीन चरणों में हुआ था मतदान

जम्मू-कश्मीर 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए। 370 खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित क्षेत्र बना दिया गया था। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हुआ था। जबकि आज मतगणना हो रही है।

साल 2014 विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा साल 87 सीटों पर हुआ। जम्मू की 37, कश्मीर की 46 सीटों और लद्दाख की 6 सीटों पर वोटिंग हुई थी। 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में वोटिंग हुई।, जबकि 23 दिसंबर 2014 को चुनाव के परिणाम घोषित हुए। 87 में से 3 विधानसभा सीटों पर EVM के साथ VVPAT का इस्तेमाल किया गया था। तब कांग्रेस ने सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था। कितने प्रतिशत मतदान हुआ था।

किसको कितनी मिलीं थी सीटें

जम्मू-कश्मीर में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 65 फीसदी रहा था, लेकिन कोई भी दल पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सका था। भाजपा ने 25 सीटों के साथ 23 फीसदी वोट हासिल किए थे, वहीं पीडीपी ने 28 सीटों के साथ 22 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। सीटों के लिहाज से पीडीपी बड़ी पार्टी थी।