Jammu Kashmir Election Results 2024 VIP Candidate Full List : जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बड़ी जीत मिली है। राज्य की 90 विधानसभा में से गठबंधन को 48 सीटें मिल रही हैं तो वहीं बीजेपी के खाते में 29 सीटें आई हैं। इन चुनावों ने जहां राज्य में एक बार फिर नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ी जीत दिलाई है। जबकि महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी को महज तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ रहा है। इस चुनाव में कई महत्वपूर्ण उम्मीदवारों को जीत मिली तो वहीं कई बड़े प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं इस कैंडिडेट्स के बारे में…

अनुच्छेद 370 और 35A की समाप्ति के बाद पहली बार हो रहे राज्य विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। यह चुनाव करीब 10 साल बाद हुए हैं। साल 2019 में केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से 370 और 35A को पूरी तरह से समाप्त कर दिया था। उसके बाद से ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था। इसी दौरान राज्य में परिसीमन भी हुआ। इस परिसीमन में 7 सीटें बढ़ा दी गईं।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में VIP उम्मीदवारों की स्थिति

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टीविधानसभा सीटजीत / हार
1. उमर अब्दुल्लाबडगाम और गांदरबलनेशनल कॉन्फ्रेंसजीत (दोनों जगह से)
2.रविंद्र रैनाबीजेपीनौशेराहार
3.इल्तिजा मुफ्तीपीडीपीश्रीगुफवारा-बिजबेहराहार
4.गुलाम अहमद मीरकांग्रेसदोरुजीत
5.तारिक हमीद कर्राकांग्रेससेंट्रल शाल्टेंगजीत
6शगुन परिहारबीजेपीकिश्तवाड़जीत
7.हसनैन मसूदीनेशनल कॉन्फ्रेंसपंपोरजीत
8.सज्जाद गनी लोनजम्मू कश्मीर पीपुल्स पार्टीकुपवाड़ा और हंदवाड़ाकुपवाड़ा में हार, हंदवाड़ा में जीत
9.देवेंदर सिंह राणाबीजेपीनगरौटाजीत
10.सैयद अल्ताफ बुखारीअपनी पार्टीचन्नापुराहार
11.नीरज कुंदनकांग्रेसबिश्नाहहार
12.बलदेव राज शर्माबीजेपीश्री माता वैष्णवों देवीजीत