लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। इस दौरान राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी परेशानियों को दूर किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस डर में आप जीते हो। इसको हम पूरी तरह से मिटाना चाहते हैं। मैं जानता हूं कि आप लोगों को क्या सहना पड़ता है। राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन होगा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इज्जत के साथ कोई समझौता नहीं होगा। क्योंकि आपने अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने में और भारत की रक्षा करने में गुजार दी।

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के परिणाम का भी जिक्र किया और कहा कि INDIA गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मविश्वास को खत्म कर दिया है। राहुल ने कहा कि जब देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव की घोषणा हुई, तो मैंने खड़गे जी से मुलाकात की। फिर हमने तय किया कि हमें सबसे पहले जम्मू-कश्मीर जाना चाहिए, क्योंकि हम देश के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व सबसे जरूरी है। हिंदुस्तान के इतिहास में आजादी के बाद ये पहली बार हुआ है, जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है।

राहुल गांधी ने कहा कि जिस डर में आप जीते हो, इसको मैं पूरी तरह से मिटाना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि आप लोगों को क्या सहना पड़ता है। गांधी ने कहा कि गठबंधन होगा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता की इज्जत के साथ होगा, क्योंकि आपने अपनी पूरी जिंदगा कांग्रेस पार्टी को बढ़ाने में और भारत की रक्षा करने में गुजार दी।

श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान INDIA गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मविश्वास को हिला दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि “नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी ने नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी, INDIA गठबंधन, प्रेम, एकता और सम्मान की विचारधारा ने पराजित किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों, खासकर युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हमें नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलनी है। नफरत को केवल प्रेम से ही हराया जा सकता है और हम सब मिलकर नफरत को प्रेम से हराएंगे।