Jammu-Kashmir Assembly Election 2024, J&K Vidhan Sabha Chunav Seat: जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रदेश की सभी 90 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होगा। जम्मू संभाग की मढ़ विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में वोटिंग होगी। यह सीट काफी चर्चा में बनी हुई है क्योंकि पिछले दो चुनाव से यहां पर बीजेपी जीत रही है। कभी इस सीट पर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का दबदबा हुआ करता था।

मढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुरेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया है। दो बार के विधायक सुखनंदन कुमार को टिकट नहीं मिला है। तो वहीं कांग्रेस ने मूलाराम को उम्मीदवार बनाया है। यह विधानसभा सीट एससी आरक्षित सीट है।

2014 में दोबारा जीती थी बीजेपी

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मढ़ विधानसभा से सुखनंदन कुमार को उम्मीदवार बनाया था। सुखनंदन को 25,396 वोट मिले थे। तो वहीं नेशनल कांफ्रेंस ने अजय कुमार साधोत्रा को उम्मीदवार बनाया था। उन्हें 13,784 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार बलवान सिंह को 11,255 वोट मिले थे।

Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: क्या रामबन में बीजेपी कायम रख पाएगी दबदबा? जानें क्या रहे हैं अब तक के परिणाम

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
कांग्रेस बलवान सिंह11,255हारे
नेशनल कांफ्रेंस अजय कुमार साधोत्रा13,784हारे
बीजेपीसुखनंदन25,396जीते

आजादी के बाद अब तक कुल 10 बार इस विधानसभा सीट पर चुनाव हुए हैं। इस पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। 10 में से पांच बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। दो बार बीजेपी, 2 बार नेशनल कांफ्रेंस और एक बार जनता पार्टी ने इस सीट से जीत दर्ज की है।

अगर बीजेपी इस बार चुनाव जीतती है तो वह हैट्रिक लगा देगी। अभी तक यहां पर कोई विधायक तीसरी बार चुनाव भी नहीं जीता है। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मूलाराम काफी वरिष्ठ नेता हैं। वह 1983 और 1987 में विधायक बन चुके हैं। अगर वह जीत दर्ज करते हैं तो वह तीसरी बार इस सीट से विधायक चुने जाएंगे।