Jammu-Kashmir Assembly Election 2024, J&K Vidhan Sabha Chunav Seat: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, वोटों की गिनती 8 अक्टूबर 2024 को होगी। इन सीटों में से एक जम्मू पूर्व सीट पर हाल ही में टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वकील चंद्र मोहन शर्मा ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और धमकी दी कि अगर पार्टी आलाकमान ने इस सीट से किसी अन्य भाजपा नेता को मैदान में उतारने के अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया तो वह जम्मू पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के अंतिम चरण में जम्मू पूर्व में 1 अक्टूबर को मतदान होना है। वहीं, वोटों की गिनती 8 अक्तूबर को होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है।
जम्मू पूर्व सीट से कौन-कौन है चुनावी मैदान में?
इस बार जम्मू पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने अपनी राज्य इकाई के उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी को मैदान में उतारने का फैसला किया है। वहीं, कांग्रेस ने योगेश साहनी को टिकट दिया है।
जम्मू पूर्व विधानसभा चुनाव 2014 के परिणाम
2014 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजेश गुप्ता ने 12,694 वोटों के अंतर से सीट जीती थी। उन्हें 61.69% वोट शेयर के साथ 21,776 वोट मिले थे। राजेश ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मल्होत्रा को हराया था, जिन्हें 25.73% वोट मिले थे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में लड़ी हुई सीटों पर पार्टीवार वोट शेयर
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) के उम्मीदवार भरत चौधरी 8.70% वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार संजीव गुप्ता 1.22% के साथ चौथे स्थान पर रहे। कुल मतदान 66.17% हुआ था।
जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2014 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान जम्मू पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में 53,346 मतदाता थे। इनमें से 27,111 मतदाता पुरुष और 26,235 महिलाएं थीं। कोई भी मतदाता तृतीय लिंग का नहीं था। निर्वाचन क्षेत्र में 42 डाक मत डाले गये।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में लड़ी हुई सीटों पर पार्टीवार सीट शेयर
जम्मू पूर्व विधानसभा चुनाव परिणाम
2008 के जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में, भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार खजूरिया ने सीट जीती। उन्हें 50.72% वोट शेयर के साथ 15,907 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र सिंह को 5,474 वोट (17.45%) मिले और वह उपविजेता रहे।
खजूरिया ने सिंह को 10,433 वोटों के अंतर से हराया। इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की कुल संख्या 31,422 (60.82%) थी। वहीं, 2002 में कांग्रेस के योगेश कुमार साहनी ने जम्मू पूर्व सीट पर जीत का परचम लहराया था।