पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने 8 प्रभारियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट पार्टी महासचिव गुलाम नबी लोन हंजूरा ने शाया की और बताया कि महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती भी चुनावी मैदान में उतर रही हैं। वह बिजबेहरा विधानसभा सीट की इंचार्ज होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि वह इस सीट से चुनाव भी लड़ सकती हैं। महबूबा मुफ़्ती खुद चुनाव लड़ेंगी या नहीं इसपर अभी किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया है।
कौन किस सीट का होगा प्रभारी?
पीडीपी महासचिव गुलाम नबी लोन हंजूरा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी साझा कर बताया कि अनंतनाग पूर्व के प्रभारी अब्दुल रहमान वीरी होंगे वहीं अनंतनाग -से डॉ. महबूब बेग को प्रभारी बनाया गया है। देवसर से सरताज अहमद मदनी, चरार-ए-शरीफ से घ. नबी लोन हंजुरा बिजबेहड़ा से इल्तिजा मुफ्ती, वाची से घ. मोहिउद्दीन वानी, पुलवामा से वहीद-उर-रहमान पारा और त्राल से रफीक अहमद नाइक प्रभारी होंगे।
बेटी की राजनीतिक एंट्री करवा रही हैं महबूबा मुफ़्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती खुद चुनाव लड़ेंगी या नहीं फिलहाल यह तो तय नहीं हुआ है लेकिन उनकी बेटी इल्तिजा मुफ़्ती की राजनीतिक एंट्री तय हो है। उन्हें बिजबेहड़ा विधानसभा का प्रभारी बनाया जाना इस ओर बड़ा संकेत है। फिलहाल वह पार्टी की आईटी विंग में काम करती हैं। जिस सीट से इल्तिजा को उताने की पूरी तैयारी हो गई,उसी सीट से महबूबा मुफ़्ती ने 1996 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था।
पीडीपी बीजेपी के साथ गठबंधन में होकर आखिर बार जम्मू कश्मीर में सरकार चला रही थी। हालांकि दोनों दलों के बीच मतभेद होने के बाद गठबंधन टूट गया था और सरकार गिर गई थी जिसके बाद यह पहला मौका है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। हालांकि इस बार बीजेपी के महबूबा मुफ़्ती के साथ किसी तरह भी गठबंधन के चांस नहीं बनते दिख रहे हैं।